इन दिनों एक्टर नसीरुद्दीन शाह की अगली फिल्म The Blueberry Hunt की खूब चर्चा है. इस फिल्म के डायरेक्टर अनूप कुरियन ने फिल्म और नसीरुद्दीन शाह के बारे में शेयर की कई बातें.
अनूप कुरियन ने कहा कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने अपनी जिंदगी बेस्ट फिजिकली एक्टिव वाली परफॉर्मेंस दी है. अपने किरदार के लिए अपना सौ प्रतिशत देने वाले नसीरुद्दीन शाह को फिल्म के एक सीन के लिए 30 फुट की ऊंची पहाड़ी से कूदना था. इस सीन के लिए उन्होंने बिना किसी मदद से इसे खुद से ही अंजाम देने कर फैसला किया.' अनूप ने यह भी बताया कि नसीरुद्दीन शाह ने अपने मुताबिक स्क्रिप्ट में भी कई बदलाव किेए, फिल्म में लीड किरदार के तौर पर ड्रैडलॉक लुक को अपनाने का आइडिया भी उनका ही था.
अनूप कुरियन आगे बताया कि फिल्म का बजट 45 लाख रुपये है और इस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह ने कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया है. फिल्म 'द ब्लूबेरी हंट' एक बूढ़े आदमी की कहानी है जो मारिजुआना की खेती करता है और अमिर बनने का उससे पास एक यही रास्ता है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग केरल के जंगली इलाकों में हुई है.
यह फिल्म साल 2011 में बनाई गई थी लेकिन अब इसे पांच साल बाद 8 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है.