मैडम तुसाद के म्यूजियम में करीना कपूर खान का मोम का पुतला दो साल पहले लगा था. इस पुतले को करीना कपूर का जब वी मेट का मौजां ही मौजां वाला लुक दिया गया था. लेकिन अब इसका मेकओवर हो रहा है, और इसके लिए छम्मक छल्लो लुक सेलेक्ट किया गया है.
पुतले को दिए गए इस लुक को रिलीज करने के मौके पर करीना वहीं थी. करीना ने कहा, 'हमेशा यहां आना और स्टैच्यू को देखना मजेदार होता है. हमें इसे कुछ अलग लुक देना चाहते थे इसलिए इसे छम्मक छल्लो वाली लाल साड़ी पहनाई गई है.' चार महीने के समय में बने करीना के पुतले पर लगभग डेढ़ लाख पौंड की लागत आई.