scorecardresearch
 

ऐश्‍वर्या राय पर फिर लगे इल्‍जाम

चर्चित फिल्म 'रावण' के पिटने के बावजूद उसके नाम पर हो रही फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement
X

चर्चित फिल्म 'रावण' के पिटने के बावजूद उसके नाम पर हो रही फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement

ताजा मामला फिल्म की सीता मैया उर्फ ऐश्वर्य राय का है, जिन्हें फिल्म के प्रचार में सहयोग न करने के लिए कसूरवार माना जा रहा है (गोया इसी वजह से फिल्म का भट्ठा बैठा हो). अब यह बात उभर कर आई है कि उनकी मनमर्जी ने फिल्म के प्रचार की हवा निकाल दी.

दरअसल ऐश्वर्य और एक दूसरी टीम अलग-अलग फिल्म का प्रचार कर रही थीं जिनमें कोई तालमेल नहीं था. अब दिक्कत यह है कि अगर ऐश्वर्य चुप रहती हैं तो उन पर लगाई गई तोहमत को सच माना जाएगा और वे सफाई देती हैं तो मामला और हवा पकड़ेगा. देखें कि 'रावण' के नाम की इस रामायण में सीता मैया को अभी कितने जुल्म और इल्जाम झेलने पड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement