विदेशी मैगजीन 'द कट' में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के खिलाफ नफरत भरा लेख लिखने वाली लेखिका ने माफी मांगी है. लेखिका ने निक जोनस के लिए प्रियंका के प्रेम को फरेब बताया था और उन्हें 'द स्कैम आर्टिस्ट' का तमगा दिया था. हालांकि लेख के वेबसाइट पर आने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध हुआ और मैगजीन को इसे वेबसाइट से हटाना पड़ा था.
मैगजीन ने लिखा, "प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के हमारे मापदंडों पर खरा नहीं उतरने वाले लेख के बारे में हम माफी मांगते हैं, हमने इसे हटा दिया है." अब मैगजीन के माफी मांगने के बाद आर्टिकल की लेखिका ने खुद इस बारे में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से माफी मांगी है. मरिया स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, "मैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से तहेदिल से माफी मांगती हूं."
— mariah smith (@mRiah) December 7, 2018
मरिया ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं अपने उन पाठकों से भी माफी मांगती हूं जिनकी मैंने भावनाओं को आहत किया है. मैं सेक्सिज्म, जीनोफोबिया, रेसिज्म की निंदा नहीं करती. मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं जो मैंने लिखा है, और मैं गलत थी. मैं सच में माफी चाहती हूं."
This is disgusting. @TheCut should be ashamed to have someone write such evil words. What Nick & Pri have is Beautiful Love. Thank u, Next. https://t.co/G3hvXmhm9O
— J O E J O N A S (@joejonas) December 5, 2018
बता दें कि आर्टिकल में प्रियंका और निक के बारे में जो लिखा गया था उस पर जब दिल्ली के एक इवेंट में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "''मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती. ये मेरे मतलब के बाहर की चीज है. मैं इस समय काफी खुशी के पलों में हूं और इस तरह की बातें मुझे डिस्टर्ब नहीं कर सकतीं.''