scorecardresearch
 

आर बाल्‍की की फिल्म 'की एंड का' की पहली झलक जारी, पहली बार साथ दिखेंगे करीना और अर्जुन कपूर

आर बाल्‍की की फिल्‍म 'की एंड का' की पहली झलक जारी कर दी गई है. इस फिल्‍म में पहली बार अर्जुन और करीना कपूर की जोड़ी दिखेगी.

Advertisement
X
करीना कपूर और अर्जुन कपूर
करीना कपूर और अर्जुन कपूर

Advertisement

फिल्म 'की एंड का' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. इस फिल्म की पहली झलक जारी कर दी गई है. अर्जुन और करीना कपूर अभिनीत इस फिल्म के निर्देशिक आर बाल्की हैं.

इस फिल्म में इन दोनों सितारों के बीच तीव्र गति के प्यार को दिखाया गया है. इस फिल्म के जरिए अर्जुन और करीना पहली बार पर्दे पर एक साथ आ रहे हैं.

बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे ने इस फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि यहां साल 2016 हम सभी के लिए शानदार रहेगा. यह फिल्म 'की एंड का' के लिए सुपर ईयर होगा.

इस फिल्म में अर्जुन घर में रहने वाले पति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि करीना इस फिल्म में कामकाजी महिला के रूप में नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement