फिल्म 'की एंड का' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. इस फिल्म की पहली झलक जारी कर दी गई है. अर्जुन और करीना कपूर अभिनीत इस फिल्म के निर्देशिक आर बाल्की हैं.
इस फिल्म में इन दोनों सितारों के बीच तीव्र गति के प्यार को दिखाया गया है. इस फिल्म के जरिए अर्जुन और करीना पहली बार पर्दे पर एक साथ आ रहे हैं.
बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे ने इस फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि यहां साल 2016 हम सभी के लिए शानदार रहेगा. यह फिल्म 'की एंड का' के लिए सुपर ईयर होगा.
Here is to a fantastic 2016 to all of us! Looking forward 2 a super year 4 films #KiandKa @arjunk26 & Kareena pic.twitter.com/950zahr8Zw
— Gauri Shinde (@gauris) January 2, 2016
इस फिल्म में अर्जुन घर में रहने वाले पति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि करीना इस फिल्म में कामकाजी महिला के रूप में नजर आएंगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी.