फिल्म मेकर करण जौहर की द्विभाषी फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें राना दग्गुबाती और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये दोनों इससे पहले बाहुबली और पिंक, में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुके हैं.
बता दें कि 'द गाजी अटैक' को भारत की पहली ऐसी फिल्म बताया जा रहा है जो समुद्र युद्ध पर आधारित होगी.
मजेदार है तापसी की इस फिल्म का ट्रेलर...
इससे पहले करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. करण जौहर ने यह फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है. फिल्म की रिलीज डेट 17 फरवरी 2017 तय की गई है.
India's first war-at-sea film! #TheGhaziAttackTrailerTomorrow! #AAFilms @dharmamovies @RanaDaggubati pic.twitter.com/yBOnznDUex
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2017
संकल्प रेड्डी निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी 'पीएनएस गाजी' के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में बताई जा रही है. फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब 'ब्लू फिश' पर भी आधारित है. फिल्म में राणा जहां नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, वहीं तापसी शरणार्थी की भूमिका में हैं.
देखें ट्रेलर-