scorecardresearch
 

तापसी की इस फिल्म में ओम पुरी का भी है रोल, देखें ट्रेलर

समुद्र युद्ध पर बनी पहली फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर आ गया है. जानें क्या इस फिल्म में दिख रहा है दम...

Advertisement
X
'द गाजी अटैक' पोस्टर
'द गाजी अटैक' पोस्टर

Advertisement

फिल्म मेकर करण जौहर की द्विभाषी फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें राना दग्गुबाती और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये दोनों इससे पहले बाहुबली और पिंक, में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुके हैं.

बता दें कि 'द गाजी अटैक' को भारत की पहली ऐसी फिल्म बताया जा रहा है जो समुद्र युद्ध पर आधारित होगी.

मजेदार है तापसी की इस फिल्म का ट्रेलर...

इससे पहले करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. करण जौहर ने यह फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है. फिल्म की रिलीज डेट 17 फरवरी 2017 तय की गई है.

संकल्प रेड्डी निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी 'पीएनएस गाजी' के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में बताई जा रही है. फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब 'ब्लू फिश' पर भी आधारित है. फिल्म में राणा जहां नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, वहीं तापसी शरणार्थी की भूमिका में हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement