बंगलुरु में नए साल के मौके पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले के बाद से पूरे देश में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इसे छेड़छाड़ नहीं बल्कि लड़कियों के साथ होने वाला टेरेरिज्म कहा है.
बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो
बंगलुरु में नए साल के मौके पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ मामले की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पूरे देश में सनसनी मच गई थी. हाल में बॉलीवुड में इस बात को लेकर माहौल गर्म हो चुका है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टवीट किया कि ये छेड़छाड़ नहीं बल्कि लड़कियों के साथ होने वाला टेरेरिज्म है. ये अब जागने का समय है.
बता दें कि युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शहर के उत्तर पूर्वी उपनगर में कम्मानहल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसी इलाके में रविवार तड़के 2.41 बजे पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की गई थी. वह अपने एक दोस्त के साथ नववर्ष की पार्टी से घर लौट रही थी.This is not molestation. It's gender terrorism.. empowered by the misogynistic mentality of powers-that-be. #wakeuphttps://t.co/lMImPbqejA
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 4, 2017