scorecardresearch
 

जानें बॉलीवुड सितारों ने हमारी अधूरी कहानी के बारे में क्या कहा

हमारी अधूरी कहानी आज रिलीज हो गई है. फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव लीड रोल में हैं और मोहित सूरी ने इसे डायरेक्ट किया है.

Advertisement
X
हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी

विद्या बालन की हमारी अधूरी कहानी आज रिलीज हो गई है. फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव लीड रोल में हैं और मोहित सूरी ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म क्रिटिक्स का  फैसला आ चुका है तो वहीं इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने भी फिल्म को लेकर अपना फैसला सुना दिया है:
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, “#HAK एक बहुत ही प्यारी मैच्योर लव स्टोरी है, जिसमें जबरदस्त परफॉर्मेंस है @mohit11481 शानदार हैं और @MaheshNBhatt की कलम भी जबरदस्त. जरूर देखनी चाहिए. "

आलिया भट्ट ने कहा, "यह ऐसी फिल्म है जिसमें मेरे पिता का दिल है, जिसे @mohit11481 के प्यार और विजन से सींचा गया है!!!"

जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, “मैंने #HamariAdhuriKahani कल रात देखी! दिल को छू लेने वाली कहानी है! @emraanhashmi तुमने एक बार फिर दिल को चीर कर रख दिया. और #VidyaBalan तथा @RajkummarRao दोनों कमाल है!"

श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया, “यह बताती है कि प्यार कैसा होना चाहिए! यह ऐसा ही होना चाहिए! #HamariAdhuriKahani को देखने के बाद मैं आंसुओं में डूबी और प्रेम से सराबोर थी.”
 
मिलाप जावेरी ने लिखा, “इमरान हाशमी से लेकर विद्या बालन तक सब कमाल है. हमेशा की तरह विद्या बेमिसाल हैं.”

Advertisement
Advertisement