टीवी शो तेरा क्या होगा आलिया रिलीज से पहले अपने कंटेंट की वजह से चर्चा में आ गया है. ये कहानी आलिया और आलोक की है जो एक लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और अब एक ही स्कूल में टीचर्स भी हैं. आलिया हिस्ट्री टीचर है और वो एक समय पर मिस आगरा रह चुकी है.
अब शादी के बाद वजन बढ़ने के साथ ही वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल वर्किंग क्लास लाइफस्टाइल के संघर्ष को मजेदार अंदाज़ में पेश करती नजर आएंगी जिससे मिडिल क्लास समाज काफी रिलेट कर सकता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आलोक के जीवन में एक स्लिम और खूबसूरत युवती की एंट्री होती है. आलोक की पत्नी आलिया ये देखकर इनसिक्योर हो जाती है और वो इस समस्या से कैसे निपटती है, ये शो में देखने को मिलेगा.
सीरियल का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी सब पर होगा. इस शो में आलिया की भूमिका अनुषा मिश्रा निभा रही हैं, वहीं आलोक के किरदार में हर्षद अरोड़ा हैं. इसके अलावा तारा का कैरेक्टर प्रियंका पुरोहित ने प्ले किया है. इस शो में स्मिता सिंह और राहुल सिंह भी नजर आएंगे. अनुषा एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि आलिया का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है.
View this post on Instagram
इस शो की कहानी इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे की कहानी से कुछ हद तक प्रेरित नजर आती है. हालांकि अजय तब्बू की फिल्म अलग रह रहे अधेड़ उम्र के कपल की कहानी है. यहां अजय के जीवन में कम उम्र की लड़की आने के बाद की सिचुएशन को दिखाया गया है.
वैसे शो के दोनों लीड किरदार कहीं ना कहीं आयुष्मान खुराना की साल 2015 में आई फिल्म दम लगा के हईशा के लीड कैरेक्टर्स से भी मिलते-जुलते नजर आते हैं. इस फिल्म में भी एक महिला के संघर्ष को दिखाया गया था जो वजन बढ़ने के साथ ही ससुराल और समाज के संघर्ष से डील करती नजर आई थी. ये किरदार भूमि पेडनेकर ने प्ले किया था.
अब देखना होगा कि फैमिली कॉमेडी शो तेरा क्या होगा आलिया को दर्शक किस तरह हाथोहाथ लेते हैं.