जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर आधारित फिल्म 'द जंगल बुक' ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है. फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया:
#TheJungleBook Fri 10.09 cr, Sat 13.51 cr, Sun 16.87 cr, Mon 7.60 cr, Tue 7.07 cr, Wed 7.97 cr, Thu 10.97 cr. Total: ₹ 74.08 cr nett. WOW!
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2016
#TheJungleBook ends Week 1 with a HUMONGOUS total. 2nd HIGHEST *Week 1* of 2016 so far, after #Airlift. Speeding towards ₹ 100 cr...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2016
बता दें कि गुरुवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 10.97 करोड़ रुपये कमाए, जिसके चलते फिल्म का कलेक्शन 74.08 करोड़ रुपये रहा. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में इतनी कमाई करने वाली यह भारत में रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में पहली फिल्म है.
वैसे तो 'द जंगल बुक' मशहूर राइटर 'रुडयार्ड किपलिंग' की कहानियों पर आधारित है और इस विषय में 60 के दशक में फिल्म बनाई जा चुकी है साथ ही भारत में 'दूरदर्शन' पर भी यह सीरीज दिखाई जाती थी. इस बार डायरेक्टर जॉन फेवरू ने बेहतरीन अंदाज में एनिमेटेड फ्लेवर जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है. लिखावट को पर्दे पर शत प्रतिशत उतारा गया है, सिनेमेटोग्राफी, एनीमेशन और वीएफएक्स उच्च दर्जे के हैं.