scorecardresearch
 

सलमान की 'सुल्तान' पर भारी पड़ा नन्हा 'मोगली'

एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक मोगली ने ऑनलाइन बुकिंग के मामले में सुल्तान को धोबी पछाड़ दी है.

Advertisement
X
फिल्म 'द जंगल बुक'
फिल्म 'द जंगल बुक'

Advertisement

अप्रैल 2016 में जब फिल्म 'जंगल बुक' हिंदी में रिलीज हुई तो बड़ो से लेकर बच्चों में फिल्म को देखने का उत्साह और जोश था. सालों पहले छोटे पर्दे पर का कार्टून शो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाला 'द जंगल बुक' कार्टून जब फिल्म की शक्ल में रुपहले पर्दे पर आया तो फिल्म ज्यादातर लोगों की बचपन की यादें ताजा दीं.

'द जंगल बुक' के सीक्वल पर हो गया है काम शुरू

फिल्म में इरफान खान, ओमपुरी और प्रियंका चोपड़ा की आवाज ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. दमदार डायरेक्शन, शानदार एक्टिंग औऱ बेहतरीन सिनेमैटिक इफैक्ट की वजह से फिल्म ने खूब कमाई भी की. शायद यही वजह है कि 'जंगल बुक' का प्यारा सा किरदार 'मोगली' बॉक्स ऑफिस के 'सुल्तान' सलमान खान पर भी भारी पड़ा.

'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन में ये 5 सितारे देंगे अपनी आवाज

Advertisement

जी हां, एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक मोगली ने ऑनलाइन बुकिंग के मामले में सुल्तान को धोबी पछाड़ दी है. देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन टिकट बुकिंग कंपनी 'बुक माय शो' के सर्वे के मुताबिक साल भर की टॉप 10 फिल्मों में 'द जंगल बुक' ने बाज़ी मारी. 'सुल्तान', 'एयरलिफ्ट', 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी', 'कबाली', 'ए दिल है मुश्किल', 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'द जंगल बुक' ऑनलाइन कलेक्शन के लिहाज से सबसे टॉप पर रही. हांलांकि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को रिलीज़ हुए हफ्ता भर भी नहीं हुआ फिल्म बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'सुल्तान' के बाद फिलहाल तीसरे पायदान पर पहुंच गई.

कुश्ती ही नहीं दिल भी जीत गया 'सुल्तान'

वहीं पहली बार कुश्ती के अखाडे में अपना जौहर दिखा रहे सल्लूं मियां का दांव भी मोगली को टक्कर नहीं दे पाया. फिल्म 'सुल्तान' में कहानी से लेकर ड्रामा, एक्शन, हिट गानों तक कामयाबी का हर स्टन्ट था लेकिन इसके बावजूद मोगली की मासूमियत सलमान खान की बॉडी पर भारी पड़ी.

Advertisement
Advertisement