scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो: इस एक्ट्रेस पर है सिंगर सुखविंदर सिंह का क्रश

द कपिल शर्मा शो में इस बार सुरों की शाम सजी. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर सुखविंदर सिंह, मिथुन और जुबिन नौटियाल ने शिरकत की और अपने गाने पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)
द कपिल शर्मा शो (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में इस बार सुरों की शाम सजी. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर सुखविंदर सिंह, मिथुन और जुबिन नौटियाल ने शिरकत की और अपने गाने पर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया. इस दौरान डायरेक्टर प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. ये सभी सेलिब्रिटीज अपने नए सॉन्ग वन इंडिया, माय इंडिया को प्रमोट करने पहुंचे थे. इसके अलावा सभी ने शो पर जमकर मस्ती की.इस दौरान सुखविंदर सिंह ने भी बताया कि उनका किस पर क्रश है.

शो में बातचीत के दौरान सुखविंदर सिंह ने अमेरिका के डैलस और टेक्सास में परफॉर्मेंस करने के दौरान का अनुभव साझा किया. सुखविंदर ने बताया एक बार वे वहां पर चक दे इंडिया सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान उनकी टीम के एक मेंबर ने उनके हाथ में इंडियन फ्लैग पकड़ा दिया जो यह दर्शाता है कि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन मौके लेते हुए उन्होंने तुरंत यूएस का झंडा पकड़ लिया. वह सभी को दिखाना चाहते थे वह दोनों देश का बराबर सम्मान करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tune in tomorrow on #TheKapilSharamaShow for great Laughter!!

A post shared by Sukhwinder Singh (@sukhwindersinghofficial) on

View this post on Instagram

Qawwali night 😍 coming soon 😍 #tkss #thekapilsharmashow @sonytvofficial

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

शो में जब सुखविंदर ने 'साडा चिड़ियां दा चम्बा' गाना गाया तो अर्चना पूरन सिंह इमोशनल हो गईं. यह गाना अक्सर तब गाया जाता है जब बेटी को शादी के बाद अपने घर से विदा होना पड़ता है. इस दौरान वहां पर ऑडियंस में बैठे लोगों के आंखें भी नम हो गई. इस दौरान सुखविंदर ने बताया कि उनका अर्चना पूरण सिंह पर क्रश है. उन्होंने अर्चना की जमकर प्रशंसा की.

कपिल शर्मा कॉमेडियन होने के साथ एक अच्छे सिंगर भी हैं. शो में मिथुन ने कपिल को ऑडिशन देने के लिए कहा और बोला कि वह ऑडियंस के लिए तुम ही हो गाना गाए. इस दौरान सपना (कृष्णा अभिषेक) ने सभी मेहमानों के साथ जमकर हंसी मजाक किया. प्रोड्यूसर शैलेंद्र ने उन्हें नालासुपाड़ा बैंक का एक करोड़ रुपये का फेक चेक दिया. इस चेक को देखकर वहां पर बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

Advertisement
Advertisement