scorecardresearch
 

जब अमाल मलिक ने इमोशनल सॉन्ग बनाने के लिए गर्लफ्रेंड से किया था ब्रेकअप

द कपिल शर्मा शो में इस बार सिंगर ब्रदर्स अमाल मलिक और अरमान मलिक ने पिता डब्बू मलिक के साथ शिरकत की. शो के दौरान तीनों टैलेंटेड सेलिब्रिटीज ने अपने संघर्ष और करियर से जुड़ी कई किस्सों को शेयर किया.

Advertisement
X
अरमान मलिक और अमाल मलिक (फोटो: इंस्टाग्राम)
अरमान मलिक और अमाल मलिक (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में इस बार सिंगर ब्रदर्स अमाल मलिक और अरमान मलिक ने पिता डब्बू मलिक के साथ शिरकत की. शो के दौरान तीनों टैलेंटेड सेलिब्रिटीज ने अपने संघर्ष और करियर से जुड़े कई किस्से शेयर किए. अरमान ने बताया कि उनके पास एक ऐसी चीज है जिसे वह लकी चार्म मानते हैं. इसके अलावा अमान ने बताया कि वह एकांत में  म्यूजिक बनाना पसंद करते हैं. वह कई बार म्यूजिक बनाने के लिए बाथरूम में चले जाते हैं.

अमाल मलिक  ने कहा, ''मैं उस गाने के मूड में रहना पसंद करता हूं जिस पर काम करता हूं. मुझे लगता है कि भावनाओं का अनुभव किसी चीज की रचना में मदद करता है. अमाल ने बताया कि उन्होंने उस समय अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था जब वह एक हर्टब्रेकिंग गाने पर काम कर रहे थे. इसके पीछे का उन्होंने कारण भी बताया. दरअसल, वह उस वक्त  इमोशनल सॉन्ग को लिखने और कंपोज करने के लिए दिल टूटने के दर्द को महसूस करना चाहते थे. इसके आगे उन्होंने बताया कि वह अक्सर बाथरूम में म्यूजिक कंपोज करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

@armaanmalik @amaal_mallik #dabboomalik tonight in #thekapilsharmashow 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

‪Tonight @armaanmalik @amaal_mallik n their funny dad Mr #dabbumalik n last but not the least “Ustad medium begum ali khan” in #TheKapilSharmaShow 🤗🙏 @sonytvofficial ‬

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Hope u will like this new character “Ustaad medium begam ali khan” 🙈 #thekapilsharmashow #tkss stay tuned @sonytvofficial @chandanprabhakar @kikusharda @krushna30 @sumonachakravarti @bharti.laughterqueen @archanapuransingh 🤗😂

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

शो में अरमान मलिक ने  बताया कि लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. अरमान ने कहा, ''मैं फैन क्लब 'अरमानियंस' का बहुत आभारी हैं. मुझे लगता है कि इसने मेरे करियर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके आगे अरमान ने बताया, ''मेरे एक फैन ने मुझे सोने की चैन दी थी जिसे मैं हमेशा पहनता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए लकी चार्म है और इसने मेरे करियर को आगे बढ़ाया है.''

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सिंगर सुखविंदर सिंह कपिल के शो में पहुंचे थे. उन्होंने शो में अर्चना पूरन सिंह की खूब तारीफ की थी और बताया था कि उनका अर्चना पर क्रश है. इसके अलावा उन्होंने अपने कई गानों पर परफॉर्मेंस दिया था.

Advertisement
Advertisement