The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर रविवार रात मेहमान बनकर आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टार कास्ट. शो में अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले. लेकिन शो के दौरान सबसे बड़ा खुलासा जूही चावला ने किया, जो कपिल शर्मा से जुड़ा था.
दरअसल, जूही चावला ने फिल्म के टाइटल ट्रैक एक लड़की को देखा...पर डांस करते हुए शो में एंट्री की. इसके बाद जूही चावला ने बताया कि पहले भी मैं कपिल के शो पर कई बार आई हूं. लेकिन तब शूटिंग रात 10 बजे शुरू होकर रात 2 से 3 तक चलती थी. लेकिन इस बार शाम 7 बजे से ही बोलने लगे जल्दी चलो.
Don’t miss the special episode of #tkss with the star cast of #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga evergreen @AnilKapoor sir,beautiful @iam_juhi ji @sonamakapoor n very talented @RajkummarRao 9:30 pm @SonyTV love u all ❤️🙏 pic.twitter.com/r4RM3B5u2m
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 27, 2019
जूही ने कहा, "जब मैंने टीम से कहा कि अभी तो शो शुरू नहीं होगा कपिल तो पहुंचे भी नहीं होंगे. इस पर जवाब मिला कि मैडम वो 7 बजे आते हैं क्योंकि उन्हें 10 बजे घर जाना होता है. जूही ने कहा, ये सब शादी के बाद गिन्नी इफेक्ट है. जो आप सुधर गए हैं."
If there was one show where we were all rolling on the floor laughing then in it was this... @KapilSharmaK9 you are back and how! Catch the madness tonight at 9.30 PM on @SonyTV #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga @sonamakapoor @RajkummarRao @iam_juhi #LetLoveBe @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/r9VkNuQwpi
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 27, 2019
जूही चावला से कपिल शर्मा ने यह भी पूछा कि आप मेरी शादी में क्यों नहीं आईं? इस पर जूही बोलीं, "मैं आई तो नहीं थी लेकिन मैंने आपको एक बहुत खूबसूरत गिफ्ट दिया था, वो कहां है. कपिल ने बताया मैम वो गिफ्ट मैंने अपने बेडरूम में लगाया है. आपने मेरी और गिन्नी की तस्वीर के साथ बनाकर बहुत सुंदर तोहफा दिया था."
जूही ने शो में अपने फिल्म क लड़की को देखा तो ऐसा लगा में निभाए जा रहे किरदार के बारे में बताया, एक्ट्रेस ने कहा, "मैं फिल्म में एक खाना बनाने वाली शेफ बनी हूं. लेकिन उसके अंदर हीराेइन बनने का सपना है. मेरा किरदार फिल्म में बहुत मजेदार है." बता दें जूही चावला जल्द ही अनिल कपूर संग जोड़ी बनाकर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस बरकरार है.