scorecardresearch
 

शादी के बाद कप‍िल पर कैसे छाया ग‍िन्नी इफेक्ट, जूही चावला ने बताया

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा के शो पर रव‍िवार रात मेहमान बनकर आई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की स्टार कास्ट. शो में अन‍िल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा शो सेट से  PHOTOS- Twitter
कप‍िल शर्मा शो सेट से PHOTOS- Twitter

Advertisement

The Kapil Sharma Show कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा के शो पर रव‍िवार रात मेहमान बनकर आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टार कास्ट. शो में अन‍िल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले. लेकिन शो के दौरान सबसे बड़ा खुलासा जूही चावला ने किया, जो कप‍िल शर्मा से जुड़ा था.

दरअसल, जूही चावला ने फिल्म के टाइटल ट्रैक एक लड़की को देखा...पर डांस करते हुए शो में एंट्री की. इसके बाद जूही चावला ने बताया कि पहले भी मैं कप‍िल के शो पर कई बार आई हूं. लेकिन तब शूट‍िंग रात 10 बजे शुरू होकर रात 2 से 3 तक चलती थी. लेकिन इस बार शाम 7 बजे से ही बोलने लगे जल्दी चलो.

जूही ने कहा, "जब मैंने टीम से कहा कि अभी तो शो शुरू नहीं होगा कप‍िल तो पहुंचे भी नहीं होंगे. इस पर जवाब मिला कि मैडम वो 7 बजे आते हैं क्योंकि उन्हें 10 बजे घर जाना होता है. जूही ने कहा, ये सब शादी के बाद ग‍िन्नी इफेक्ट है. जो आप सुधर गए हैं."

Advertisement

जूही चावला से कप‍िल शर्मा ने यह भी पूछा कि आप मेरी शादी में क्यों नहीं आईं? इस पर जूही बोलीं, "मैं आई तो नहीं थी लेकिन मैंने आपको एक बहुत खूबसूरत ग‍िफ्ट द‍िया था, वो कहां है. कप‍िल ने बताया मैम वो ग‍िफ्ट मैंने अपने बेडरूम में लगाया है. आपने मेरी और ग‍िन्नी की तस्वीर के साथ बनाकर बहुत सुंदर तोहफा द‍िया था."

जूही ने शो में अपने फिल्म क लड़की को देखा तो ऐसा लगा में न‍िभाए जा रहे किरदार के बारे में बताया, एक्ट्रेस ने कहा, "मैं फिल्म में एक खाना बनाने वाली शेफ बनी हूं. लेकिन उसके अंदर ह‍ीराेइन बनने का सपना है. मेरा किरदार फिल्म में बहुत मजेदार है." बता दें जूही चावला जल्द ही अनि‍ल कपूर संग जोड़ी बनाकर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में आने वाली हैं. इस फिल्म की क‍हानी को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement
Advertisement