द कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन करने पहुंचे. कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और हंसी के फव्वारे छूटे. माधुरी दीक्षित अपने दौर की सुपरस्टार अभिनेत्री थीं और आज भी लोग उनके हुस्न के दीवाने हैं. मशहूर पेंटर एम.एफ. हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गजों ने माधुरी की खुलकर तारीफ की है.
अपने शो पर हंसी मजाक में कई बार गंभीर सवाल पूछ लेने वाले कपिल ने माधुरी से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है कि जब इतने दिग्गज कलाकार खुद को आपका फैन बताते हैं? इसके जवाब में माधुरी ने कहा, "वे दोनों-हुसैन साब और महाराज जी दिग्गज हैं और जब मेरी तारीफ करते थे, तो विनम्र लगता है और वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं उनकी प्रशंसक हूं"
View this post on Instagram
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अच्छे दोस्त हैं और इसी शो पर अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. कपूर ने बताया, "उन दिनों, मेरी पत्नी सुनीता ने एक बार बताया कि हमारे घर में एम.एफ. हुसैन के अलावा सभी की पेंटिंग है. उन दिनों हम हुसैन साब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे. इसलिए जब मुझे ये पता चला कि वे माधुरी दीक्षित से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उनसे मिला और उनके साथ एक डील कर ली."
View this post on Instagram
अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने हुसैन साब से कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी. वह मुझसे सहमत हुए और मुझे एक पेंटिंग भेंट की. यह पेंटिंग आज भी मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं." अनिल कपूर का यह किस्सा सुनकर माधुरी, कपिल और सभी लोग हंसने लगे.