scorecardresearch
 

जब अनिल कपूर ने एम.एफ. हुसैन को माधुरी दीक्षित से मिलवाने के लिए ली थी रिश्वत

द कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन करने पहुंचे. कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और हंसी के फव्वारे छूटे.

Advertisement
X
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन करने पहुंचे. कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और हंसी के फव्वारे छूटे. माधुरी दीक्षित अपने दौर की सुपरस्टार अभिनेत्री थीं और आज भी लोग उनके हुस्न के दीवाने हैं. मशहूर पेंटर एम.एफ. हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गजों ने माधुरी की खुलकर तारीफ की है.

अपने शो पर हंसी मजाक में कई बार गंभीर सवाल पूछ लेने वाले कपिल ने माधुरी से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है कि जब इतने दिग्गज कलाकार खुद को आपका फैन बताते हैं? इसके जवाब में माधुरी ने कहा, "वे दोनों-हुसैन साब और महाराज जी दिग्गज हैं और जब मेरी तारीफ करते थे, तो विनम्र लगता है और वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं उनकी प्रशंसक हूं"

Advertisement

View this post on Instagram

DHAK DHAK moment HO JAAYAAYY! Dekhiye Madhuri Dixit Nene aur Anil Kapoor ke saath, #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje. @madhuridixitnene @anilskapoor @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अच्छे दोस्त हैं और इसी शो पर अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. कपूर ने बताया, "उन दिनों, मेरी पत्नी सुनीता ने एक बार बताया कि हमारे घर में एम.एफ. हुसैन के अलावा सभी की पेंटिंग है. उन दिनों हम हुसैन साब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे. इसलिए जब मुझे ये पता चला कि वे माधुरी दीक्षित से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उनसे मिला और उनके साथ एक डील कर ली."

View this post on Instagram

Iss baar Kapil ke manch se, dil dhadkega poore India ka! Dekhiye the one and only, Madhuri Dixit Nene aur Anil Kapoor ke saath, #TheKapilSharmaShow, iss Sat-Sun raat 9:30 baje. @madhuridixitnene @anilskapoor @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने हुसैन साब से कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी. वह मुझसे सहमत हुए और मुझे एक पेंटिंग भेंट की. यह पेंटिंग आज भी मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं." अनिल कपूर का यह किस्सा सुनकर माधुरी, कपिल और सभी लोग हंसने लगे.

Advertisement
Advertisement