कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के साथ हर हफ्ते दर्शकों को हंसाने के लिए आते हैं. कपिल का शो देश-विदेश में फेमस है और हम हर हफ्ते बॉलीवुड और अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार्स यहां बतौर मेहमान आते हैं. शो की शुरुआत में हम सभी शो के ब्लूपर (मेकिंग वीडियो) देखते हैं, लेकिन ऐसा कम ही हुआ है कि हमें शो के पर्दे के पीछे होने वाली मस्ती देखने को मिली हो.
अब शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बैकस्टेज की वीडियो शेयर की हैं, जिनमें आप कपिल शर्मा को शो की तैयारी करते देख सकते हैं. इसके अलावा आपको अगले हफ्ते शो पर आने वाले मेहमान सोनम कपूर और दुलकर सलमान को देखने का मौका भी मिलेगा. अर्चना ने दो वीडियो शेयर किए हैं. पहले वीडियो में वे कपिल शर्मा और शो पर होने वाली मस्ती दिखा रही हैं. दूसरे में वो शो के लाउन्ज यानी ग्रीन रूम के दर्शन फैंस को करवा रही हैं.
View this post on Instagram
#mastionthesets @kapilsharmashow @sonytvofficial @banijayasia
View this post on Instagram
अर्चना के अलावा कपिल ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी शर्ट का बाजू मोड़ने के लिए मदद मांग रहे हैं. उनकी मदद अर्चना करती हैं और कपिल उन्हें अपना स्टाफ बताते हैं. इन दोनों की मस्ती देखने लायक है.
View this post on Instagram
Meet my staff @archanapuransingh 🙊🙊🙈 behind the scene fun #TheKapilSharmaShow
बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हर शनिवार और रविवार सोनी टीवी पर आता है. इस शो में बॉलीवुड संग तमाम स्टार्स अपनी फिल्मों, टीवी शो और प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने आते हैं. शो की पॉपुलैरिटी बहुत है और टीआरपी की रेस में ये बना रहता है.
द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा संग कीकू शारदा, चन्दन प्रभाकर, भारती सिंह, सुमोना चक्रबर्ती और कृष्ण अभिषेक काम कर रहे हैं.