द कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह ने मेहमान बनकर शिरकत की. दोनों ने अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना का प्रमोशन किया. सोनाक्षी और बादशाह ने फिल्म से लेकर अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए. सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें किस एक्टर का फैशन सेंस अच्छा लगता है. इसके अलावा बादशाह ने खुलासा किया कि उन्हें पार्टियां पसंद नहीं है.
रैपर बादशाह हिट पार्टी सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं. वीडियो सॉन्ग्स में वह पार्टी में लोगों की भीड़ के बीच रैप करते नजर आते हैं जबकि उनकी पसंद इसके बिल्कुल उलट है. बादशाह को पार्टी पसंद नहीं है. यह बात उन्होंने कपिल के शो में बताई. बादशाह ने बताया कि वह पार्टी नहीं करते हैं और ना ही पार्टी एंजॉय करते हैं. इसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि फिर वह अपने गानों में कैसे पार्टी सीन करते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अपने फ्रेंड्स की मदद लेते हैं.
Make your Sunday Funday with #Badshah and #Sonakshi. Watch #TheKapilSharmaShow TONIGHT at 9:30 PM.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/IXqCxtC6zT
— Sony TV (@SonyTV) August 3, 2019
Duniya mein do hi cheezien famous hai, ek Shahrukh ka romance aur Sapna ka Dance. Dekhiye #TheKapilSharmaShow AAJ RAAT 9:30 baje.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/sxXC4wBAST
— Sony TV (@SonyTV) August 3, 2019
शो में कपिल शर्मा ने दोनों सितारों के साथ जमकर मस्ती की और उनसे कई तरह के सवाल किए. कपिल ने सोनाक्षी से पूछा कि बॉलीवुड का वो कौन सा स्टार है, जिन्हें वह बेस्ट स्टाइलिश एक्टर मानती हैं? इसके जवाब में उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया. उन्होंने कहा कि रणवीर का फैशन सेंस काफी बोल्ड है.
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने फैशन स्टेटमेंट से किसी को कभी भी इंप्रेस करने से नहीं चूकते हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अक्षय बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं. वहीं, ऋतिक रोशन जो कुछ भी पहनते हैं उसमें वह हैंडसम और स्टाइलिश लगते हैं.