नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म बाला के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए आयुष्मान कपिल शर्मा शो में पहुंचे. यहां उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी नजर आईं. शो में सभी ने खूब एन्जॉय किया. यहां कॉमेडियन कीकू शारदा ने आयुष्मान की तुलना अक्षय कुमार से की. उन्होंने आयुष्मान को दूसरा अक्षय कुमार बताया.
दरअसरल, आयुष्मान को देखकर कीकू शारदा कहते हैं- घर में अक्षय कुमार आ गए हैं. तो कपिल बोलते हैं अक्षय कुमार नहीं आयुष्मान. इस पर कीकू कहते हैं ब्रो, इतना तो मुझे भी मालूम है, लेकिन ड्रीमगर्ल की सक्सेस पार्टी की प्लेट अभी तक धुली नहीं और ये अक्षय कुमार की तरह अगली फिल्म लेकर इधर आ गए हैं. ये काम अभी तक केवल अक्षय करते थे अब आयुष्मान भी शुरू किए हैं.
बता दें कि शो में आयुष्मान ने कॉमेडियन कीकू शारदा और कपिल शर्मा संग डांस भी किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी बाला?
फिल्म बाला की बात करें तो बता दें कि इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. आयुष्मान इस फिल्म में गंजेपन से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म का ट्रेलर और कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.
बता दें कि फिल्म बाला रिलीज से पहले ही विवादों में भी आ गई. इस फिल्म पर कॉपीराइट वॉइलेशन यानी कंटेंट चुराए जाने के आरोप लगे.