scorecardresearch
 

सलमान खान को पिता सलीम खान से खानी पड़ी थी डांट, मजेदार है वजह

द कपिल शर्मा शो पर सलमान खान और कटरीना कैफ मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सलमान खान
कपिल शर्मा और सलमान खान

Advertisement

द कपिल शर्मा शो पर सलमान खान और कटरीना कैफ मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की. सलमान और कटरीना ने सॉन्ग स्लो मोशन में डांस किया. इसके अलावा ने एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी खूब की. सलमान ने कपिल के शो में खुलासा किया कि उनके घर में कोई भी किसी की भी चप्पलें पहन लेता है.

शो में सलमान ने बताया कि उनकी परवरिश मिडिल क्लास फैमिली की तरह हुई है. सलमान ने पिता सलीम खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया, ''हमारे घर में आम तौर सभी एक-दूसरे की चप्पल पहन लेते हैं. एक बार मुझे बाहर जाना था. मैं सामने चप्पल देखी. मुझे नहीं पता था कि वे पिता की हैं और वे इस वक्त बाथरूम में हैं. मैं उसे पहनकर बाहर निकल गया. और जब मैं वापस आया तो पिता ने उनकी चप्पल पहनने के लिए मुझे खूब डांटा.''

Advertisement

View this post on Instagram

superstar @beingsalmankhan n beautiful @katrinakaif in #thekapilsharmashow tonight 9:30 pm @sonytvofficial 🤗 #bharat releasing on 5th june #bestwishes 🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Me mummy n @beingsalmankhan bhai 😍🤗

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल के में सलमान ने अपनी पुरानी फिल्मों से जुडी कई यादों को साझा किया. सलमान ने बताया कि मैंने 1992 में सूर्यवंशी फिल्म में काम किया था. फिल्म में मेरे सुनहरे बाल थे लेकिन मेरे चेस्ट के बाल ब्लैक थे. सलमान ने हंसते हुए कहा कि इस चीज को किसी ने नोटिस नहीं किया.

इसके अलावा सलमान ने खुलासा किया कि उन्हें किसी चीज से डर लगता है. उन्होंने बताया ''मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है. पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए.'' इसके बाद कटरीना कैफ ने भी अपने फोबिया के बारे में बताया. बकौल कटरीना- मुझे मकड़ी और कॉकरेच से डर लगता है.

Advertisement
Advertisement