द कपिल शर्मा शो में इस बार सलमान खान और कटरीना कैफ मेहमान बनकर पहुंचे. कपिल ने दोनों के साथ मिलकर जमकर मस्ती की. शो में सलमान और कटरीना ने भारत फिल्म के गानों पर डांस परफॉर्म किया. इसके अलावा दोनों ने भारत फिल्म से संबंधित कई बातें बताई और उन्होंने अपने कई सीक्रेट्स का भी खुलासा किया.
इस दौरान कपिल ने सलमान से पूछा कि दुनियाभर की लड़कियों के सपने में सलमान खान आते हैं और लड़कों के सपने में कटरीना, लेकिन आप दोनों को कैसे सपने आते हैं. इस सवाल पर सलमान ने अपना फेवरेट सपना बताया. उन्होंने कहा, मुझे अक्सर ऐसे सपने आते हैं जिसमें मैं दौड़ रहा हूं. दौड़ते दौड़ते उड़ने लगता हूं. और ऊपर उड़ने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ऊपर नहीं जा रहा हूं. लोग मेरे पैर पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बस यही रातभर चलता रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें पहाड़ और ऊंची बिल्डिंग्स से गिरने के सपने आते हैं.
Tonight's full of love and laughter! So, ready to witness all the fun? Tune in to #TheKapilSharmaShow tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/9OC7DsfE0O
— Sony TV (@SonyTV) June 1, 2019
शो में कपिल ने कटरीना से कहा कि हमारे पास महंगे फ्रूट्स है आप खाइये. अगर आपको कुछ बाहर से ऑर्डर करना है तो आप कर सकती हैं क्योंकि हमारा बड़ा बजट है और प्रोड्यूसर (सलमान खान) आपके बगल में बैठे हैं. इसके बाद कपिल ने कहा कि मैंने सुना है कि आप फ्रूट से बात भी करती हैं. इस पर कटरीना ने कहा कि जो चीज मैं नहीं खा सकती हूं उससे बातें करती हूं. सलमान ने कहा कि मुझे भी देखना है कि मैडम केक से कैसे बात करती हैं.
इसके बाद केक मंगवाया गया. कटरीना ने केक उठाकर बोला, देखिए मैं आपको बहुत पसंद करती हूं. अगर मैंने आपको खाया तो मुझे डबल जिम करना पड़ेगा लेकिन संडे को हम मिलेंगे जरूर. इसके बाद सलमान ने कहा कि देखिए हम केक से कैसे बात करते हैं ये बोलकर उन्होंने केक उठाकर खा लिया.