सलमान खान और कटरीना कैफ द कपिल शो में भारत फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. शो में सलमान और कटरीना ने एक दूसरे की जमकर खिंचाई की. इस दौरान कटरीना ने चिकनी चमेली गाने पर जबरदस्त डांस किया. कपिल के शो में सलमान ने बताया किया कि बचपन में वे शरारती थे. एक बार तो उन्होंने अरबाज खान को चोट पहुंचा दी थी.
कपिल के शो में सलमान ने बताया, ''मैं बहुत बदमाश बच्चा था. एक बार मैं और अरबाज खान स्कूल में थे. मैंने अंजाने में अरबाज को पेंसिल चुभा दी थी. हुआ ये कि मैं पेंसिल से खेल रहा था और खेल-खेल में मैंने पेंसिल को अरबाज के सीने में घुसा दी थी और वह पेंसिल उनके सीने में ही लटक रहा था.''
Dance moves, massage tips and your dose of laughter, Sapna's got it all! Catch all the fun with her on #TheKapilSharmaShow, this weekend at 9:30 PM. @BeingSalmanKhan @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/uAfubGYxkh
— Sony TV (@SonyTV) May 31, 2019
The weekend's here and so are your favourites! How excited are you to catch Salman & Katrina on #TheKapilSharmaShow? Tune in tonight at 9:30 PM.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @apshaha @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vuEoPDFdT4
— Sony TV (@SonyTV) June 1, 2019
Tonight's full of love and laughter! So, ready to witness all the fun? Tune in to #TheKapilSharmaShow tonight at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/9OC7DsfE0O
— Sony TV (@SonyTV) June 1, 2019
इसके अलावा सलमान ने कपिल के शो में अपनी पुरानी फिल्मों से जुडी कई यादों को साझा किया. सलमान ने बताया कि मैंने सूर्यवंशी फिल्म में काम किया था. यह 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मेरे सुनहरे बाल थे लेकिन मेरे चेस्ट के बाल ब्लैक थे. सलमान ने हंसते हुए कहा कि इस चीज को किसी ने नोटिस नहीं किया.
शो में सलमान ने खुलासा किया कि उन्हें किसी चीज से डर लगता है. उन्होंने बताया ''मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है. पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए.'' इसके बाद कटरीना कैफ ने भी अपने फोबिया के बारे में बताया. बकौल कटरीना- मुझे मकड़ी और कॉकरेच से डर लगता है.
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. फिल्म में सलमान के किरदार का नाम भारत है.