scorecardresearch
 

जब सलमान खान ने छोटे भाई अरबाज खान के सीने में घुसा दी थी पेंसिल

कपिल के शो में सलमान ने बताया किया कि बचपन में वे शरारती थे. एक बार तो उन्होंने अरबाज खान को चोट पहुंचा दी थी.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान और कटरीना कैफ द कपिल शो में भारत फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. शो में सलमान और कटरीना ने एक दूसरे की जमकर खिंचाई की. इस दौरान कटरीना ने चिकनी चमेली गाने पर जबरदस्त डांस किया. कपिल के शो में सलमान ने बताया किया कि बचपन में वे शरारती थे. एक बार तो उन्होंने अरबाज खान को चोट पहुंचा दी थी.

कपिल के शो में सलमान ने बताया,  ''मैं बहुत बदमाश बच्चा था. एक बार मैं और अरबाज खान स्कूल में थे. मैंने अंजाने में अरबाज को पेंसिल चुभा दी थी. हुआ ये कि मैं पेंसिल से खेल रहा था और खेल-खेल में मैंने पेंसिल को अरबाज के सीने में घुसा दी थी और वह पेंसिल उनके सीने में ही लटक रहा था.''

इसके अलावा सलमान ने कपिल के शो में अपनी पुरानी फिल्मों से जुडी कई यादों को साझा किया. सलमान ने बताया कि मैंने सूर्यवंशी फिल्म में काम किया था. यह 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मेरे सुनहरे बाल थे लेकिन मेरे चेस्ट के बाल ब्लैक थे. सलमान ने हंसते हुए कहा कि इस चीज को किसी ने नोटिस नहीं किया.

Advertisement

शो में सलमान ने खुलासा किया कि उन्हें किसी चीज से डर लगता है. उन्होंने बताया ''मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है. पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए.'' इसके बाद कटरीना कैफ ने भी अपने फोबिया के बारे में बताया. बकौल कटरीना- मुझे मकड़ी और कॉकरेच से डर लगता है.

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. फिल्म में सलमान के किरदार का नाम भारत है.

Advertisement
Advertisement