फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर द कपिल शर्मा में मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान भूमि ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारियां की थीं. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर फिल्म लस्ट स्टोरीज से जुड़ा एक राज का भी खुलासा किया.
शो में बातचीत के दौरान भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने किरदार के लिए हुक्का पिया, गाय के गोबर से कंडे बनाए और वह सभी चीजें सीखीं, जो गांव की महिलाएं अपने दैनिक जीवन में करती हैं. तापसी ने बताया कि उन्होंने वास्तव में ये सब कुछ किया है और ये सिर्फ एक्टिंग नहीं थी. इस बीच कपिल ने भूमि से पूछा कि क्या उन्होंने लस्ट स्टोरीज में रोल के लिए भी नौकरानी के काम सीखे थे? इस पर भूमि ने जवाब दिया कि वो एक मेथड एक्टर हैं. उन्होंने उस कैरेक्टर के लिए वास्तव में अपनी बिल्डिंग के घरों की सफाई करने का काम किया था ताकि वो एक नौकरानी के काम को अच्छी तरह से समझ सके.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शूटर दादी को पसंद है द कपिल शर्मा शो
कपिल ने चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की सफलता और मेहनत की तारीफ की. दोनों दादी ने बताया कि वे कपिल शर्मा शो को बहुत पसंद करती हैं. इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि उन्होंने इतनी आलोचनाओं के बावजूद ये सब कैसे कर लिया? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उन दोनों ने लोगों की बातों को अनसुना करना शुरू दिया था और यही वजह थी कि जो भी वे पाना चाहते थे वह उन्हें मिल गया.
बता दें कि तापसी पन्नू और भूमि की फिल्म सांड की आंख रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. दोनों एक्ट्रेस के अलावा विनीत कुमार सिंह, प्रकाश झा, पवन चोपड़ा जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा है. फिल्म को राजस्थान, उत्तरप्रेदश और दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है.