scorecardresearch
 

नौकरानी के रोल को समझने के लिए भूमि ने किया था घरों में सफाई का काम

फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर द कपिल शर्मा में मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान भूमि ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारियां की थीं.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो ( फोटो: इंस्टाग्राम)
द कपिल शर्मा शो ( फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

फिल्म सांड की आंख का प्रमोशन करने के लिए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर द कपिल शर्मा में मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान भूमि ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कैसे तैयारियां की थीं. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर फिल्म लस्ट स्टोरीज से जुड़ा एक राज का भी खुलासा किया.

शो में बातचीत के दौरान भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने किरदार के लिए हुक्का पिया, गाय के गोबर से कंडे बनाए और वह सभी चीजें सीखीं, जो गांव की महिलाएं अपने दैनिक जीवन में करती हैं. तापसी ने बताया कि उन्होंने वास्तव में ये सब कुछ किया है और ये सिर्फ एक्टिंग नहीं थी. इस बीच कपिल ने भूमि से पूछा कि क्या उन्होंने लस्ट स्टोरीज में रोल के लिए भी नौकरानी के काम सीखे थे? इस पर भूमि ने जवाब दिया कि वो एक मेथड एक्टर हैं. उन्होंने उस कैरेक्टर के लिए वास्तव में अपनी बिल्डिंग के घरों की सफाई करने का काम किया था ताकि वो एक नौकरानी के काम को अच्छी तरह से समझ सके.

Advertisement

View this post on Instagram

Wishing my friends @taapsee @bhumipednekar @itsviineetkumar n team #SaandKiAankh all the best, hearing good reviews about the film. Catch them tonight on #Tkss #SaandKiAankhinTkss #Comedy #Laughter #fun #TheKapilSharmaShow 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Watch these very beautiful n talented girls @taapsee n @bhumipednekar along with #shooterdadis on #TheKapilSharmaShow 🤗 this #weekend #saandkiaankh #TKSS #chandrotomar #prakashitomar #inspiration #life #comedy #fun #laughter #bollywood #movies #tv stay tuned @sonytvofficial 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

शूटर दादी को पसंद है द कपिल शर्मा शो

कपिल ने चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की सफलता और मेहनत की तारीफ की. दोनों दादी ने बताया कि वे कपिल शर्मा शो को बहुत पसंद करती हैं. इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि उन्होंने इतनी आलोचनाओं के बावजूद ये सब कैसे कर लिया? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि उन दोनों ने लोगों की बातों को अनसुना करना शुरू दिया था और यही वजह थी कि जो भी वे पाना चाहते थे वह उन्हें मिल गया.

बता दें कि तापसी पन्नू और भूमि की फिल्म सांड की आंख रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. दोनों एक्ट्रेस के अलावा विनीत कुमार सिंह, प्रकाश झा, पवन चोपड़ा जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा है. फिल्म को राजस्थान, उत्तरप्रेदश और दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement