scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो पर सेलिब्रेट होगा दीपिका पादुकोण का बर्थडे, खुलेंगे कई राज

कपिल शर्मा शो पर दीपिका को सरप्राइज देते नजर आएंगे. कपिल, दीपिका के लिए केक मंगवाएंगे और शो की पूरी टीम साथ में दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आएगी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा
दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही द कपिल शर्मा शो पर नजर आएंगी. कपिल और दीपिका की कैमिस्ट्री कितनी कमाल की है ये दर्शक पहले भी कई बार देख चुके हैं. फैन्स दीपिका को द कपिल शर्मा शो के सेट पर देखना पसंद करते हैं और इस बार दीपिका अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंची हैं.

शो का ये एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा. 5 जनवरी को दीपिका का बर्थडे है और वह द कपिल शर्मा शो पर ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आएंगी. मालूम हो कि द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन शुरू होने पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर पहले मेहमान शो पर पहुंचे थे. कपिल को एक बार फिर से शो पर दीपिका को दीपू कहकर पुकारते देखना मजेदार होगा.

Advertisement

कपिल शर्मा अपने शो पर दीपिका को सरप्राइज देते नजर आएंगे. कपिल, दीपिका के लिए केक मंगवाएंगे और शो की पूरी टीम साथ में दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आएगी. शो पर भारती सिंह उर्फ कम्मो बुआ दीपिका का ग्रैंड वेलकम करेंगी और उन्हें एक झप्पी देंगी. शो पर दीपिका, कपिल के कई दिलचस्प सवालों का जवाब देंगी. वह शो पर ये भी बताती नजर आएंगी कि रणवीर का और उनका शू साइज एक ही है. तो दोनों कई बार एक दूसरे के जूते पहन लेते हैं.

दीपिका की फिल्म का फैन्स को इंतजार

दीपिका की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब देखना ये है कि फिल्म सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है.

Advertisement
Advertisement