scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो पर खुला पूर्व क्रिकेटर यशपाल का दिलीप कुमार से कनेक्शन

द कपिल शर्मा शो के शनिवार के एपिसोड में 83 क्रिकेट वर्ल्ड कप की पूरी टीम नजर आई. सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और शो पर हंसी के खूब फव्वारे छूटे.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो में आए पूर्व क्रिकेटर
द कपिल शर्मा शो में आए पूर्व क्रिकेटर

Advertisement

द कपिल शर्मा शो के शनिवार के एपिसोड में 83 क्रिकेट वर्ल्ड कप की पूरी टीम नजर आई. सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और शो पर हंसी के खूब फव्वारे छूटे. खिलाड़ियों के कई सीक्रेट्स भी सामने आए जो फैन्स को पहले कभी मालूम नहीं थे. ऐसा ही एक सीक्रेट रिवील किया पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने.

यशपाल ने बताया कि यूसुफ भाई (दिलीप कुमार) उनका एक रणजी मैच देखने आए हुए थे. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी लेकिन उन्होंने उस मैच में शानदार पारी खेली. बाद में उन्हें दिलीप कुमार से मिलने के लिए बुलाया गया. यशपाल दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे. काफी वक्त बाद उन्हें इस बात का पता चला कि दिलीप कुमार ने ही उनका नाम BCCI को सुझाया था.

इस तरह यशपाल को भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री मिल गई और बाद में उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया. शो पर कई राज खुले. बातचीत के दौरान सुनील की लाइफ का भी एक सीक्रेट सबके सामने आया. उन्होंने बताया कि शुरू में कुछ लोग उन्हें सुनील 'गोवास्कर' बुलाया करते थे. ऐसा उनके गोवा को लेकर लगाव के चलते था.शो के रविवार के एपिसोड में भी यही टीम नजर आएगी और सभी जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. बता दें कि इन दिनों एक्टर रणवीर सिंह 83 नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत की कहानी बयां करेगी. फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement