scorecardresearch
 

इस वजह से अर्चना पूरन की पहली फिल्म में फराह खान बन गई थीं बैकग्राउंड डांसर

द कपिल शर्मा शो में इस बार प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फराह खान मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान फराह ने अपने करियर, संघर्ष और मां की चुनौतियों के बारें में कई बातें बताईं.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो (फोटोः ट्विटर)
द कपिल शर्मा शो (फोटोः ट्विटर)

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में इस बार प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फराह खान मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान फराह ने अपने करियर, संघर्ष और मां की चुनौतियों के बारें में कई बातें बताईं. शो में कपिल शर्मा ने फराह के साथ खूब मस्ती भी की. शो में फराह ने पहली फिल्म बनाने से लेकर अर्चना पूरन सिंह के साथ बॉन्डिंग के बारे में खुलासा किया.

शो के दौरान फराह ने बताया कि उन्होंने अर्चना की पहली फिल्म जलवा के फीलिंग हॉट हॉट में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. उन्होंने बताया, ''उस समय मैं सिर्फ 20 साल की थी. मैं अपनी पहली फ्लाइट यात्रा को एक्सपीरियंस करने के लिए इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गई थी. उन्होंने आगे कहा, ''मैंने अभी तक जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है उसमें से अर्चना सबसे ज्यादा प्रोफेशनल और पंक्चुअल एक्ट्रेस लगी. इसलिए मैंने उनका एक निकनेम 'श्रीदेवी' रखा था.''

Advertisement

इस दौरान अर्चना ने भी एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, ''मैं मोहब्बते फिल्म नहीं करना चाहती थी क्योंकि तब मेरे बच्चे काफी यंग थे लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि फराह इसे कोरियोग्राफ करेंगी तो मैं तुरंत तैयार हो गई.''

कपिल ने फराह से पूछा कि आपने मै हूं ना फिल्म में सुनील शेट्टी को निगेटिव रोल के लिए कैसे कास्ट किया? इसके जवाब में फराह बोलीं, ''इस किरदार के लिए मेरी पहली चॉइस नसीरुद्दीन शाह थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद मैंने उन्हें शाहरुख के पिता का रोल दिया. इसके बाद इस रोल के लिए कमाल हासन और नाना पाटेकर को अप्रोच किया लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया. फिर मैंने सुनील शेट्टी से बात की तो उन्होंने फिल्म की फर्स्ट हाफ की कहानी सुनकर ही हां कर दिया. फिल्म में उनके निगेटिव रोल को काफी पसंद किया था. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में निगेटिव रोल करने के ऑफर मिलने लगे थे.''

Advertisement
Advertisement