scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शोः फराह खान को इंजेक्शन से लगता है डर, बताई वजह

मदर्स डे के मौक पर द कपिल शर्मा शो में फिल्म निर्माता फराह खान शरीक हुईं. शो में फराह खान ने अर्चना पूरन सिंह के साथ डांस किया.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो (फोटो: ट्विटर)
द कपिल शर्मा शो (फोटो: ट्विटर)

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में मदर्स डे के मौक पर फिल्म निर्माता फराह खान शरीक हुईं. शो में फराह खान ने अर्चना पूरन के साथ डांस किया. अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फराह ने खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज से डर लगता है. उन्होंने कपिल शर्मा की खूब खिंचाई की.

फराह ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा डर इंजेक्शन से लगता है. उन्होंने इसके पीछे एक कहानी को भी साझा किया. उन्होंने बताया, IVF प्रक्रिया के दौरान मुझे एक दिन में पांच बार इजेक्शन लगवाना पड़ता था. उस दौरान मैं ओम शांति ओम फिल्म की शूटिंग कर रही थी. उन्होंने बताया कि मैं चाहती थी मेरे बच्चे हेल्दी हो इसिलए मुझे इंजेक्शंस का दर्द सहना पड़ा.

इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मैं उनके सिर्फ एक ही सॉन्ग को जानती हूं. एक पार्टी में मैंने डीजे को सैड सॉन्ग बजाने पर फटकार लगाई थी, यह बताने के लिए कि ये गाने Ed Sheeran  के हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्टार काफी उदार होते है. जब Ed Sheeran को पता चला कि मेरे बच्चों को पार्टी में शामिल नहीं होने दिया गया है तो फिर वो उनसे बेडरूम में पर्सनली मिले थे.

Advertisement

इस मौके पर सीरियल पटियाला बेब्स की एक्ट्रेस परिधि शर्मा और अशनूर कौर भी कपिल के शो में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने अपने शो का प्रमोशन किया.  इसके साथ ही उन्होंने अपने सीरियल और कैरेक्टर को लेकर कई बाते बताईं.

Advertisement
Advertisement