कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए प्रोग्राम 'द कपिल शर्मा शो' के पहले एपिसोड का टीजर रिलीज हो चुका है. शो के पहले मेहमान सारा अली खान और रणवीर सिंह होंगे. टीजर को देखकर साफ है शो पहले की ही तरह हंसी और ठहाकों से भरपूर होगा.
टीजर में कीकू शारदा कपिल के एक साल गायब रहने को लेकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कीकू सिंबा स्टारर सारा और रणवीर को बताते हैं कि वो सात रंग का पनीर बनाते हैं. तो कपिल कीकू की टांग खींचते हुए कहते हैं कि कीकू एक ही दिन पनीर बनाता है. इसके बाद पनीर धीरे-धीरे रंग बदलता है और शनिवार तक आते-आते काला पड़ जाता है.
इस पर कीकू कहते हैं कि दुनिया वालों आप लोग जानना चाह रहे थे कि कपिल शर्मा एक साल तक कहां गायब थे तो वो मेरे पनीर का रंग बदलते हुए देख रहे थे.
Aakhir Kapil Sharma ek saal se kya kar rahe the? Jaaniye #TheKapilSharmaShow mein! Shuru ho raha hai 29 December se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. @ranveerofficial @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao pic.twitter.com/PQL8WVbKr5
— Sony TV (@SonyTV) December 18, 2018
प्रोग्राम की स्टारकास्ट की बात करें तो शो में चंदन, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, रोशेल राव, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक हैं. शो 29 दिसंबर से ऑनएयर होने वाला है. शो सोनी टीवी पर रात 9.30 बजे शनिवार और रविवार को आएगा.
बता दें कि कपिल शर्मा 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी दो रिवाज से हुई. शादी के बाद उन्होंने अमृतसर में रिसेप्शन दिया. उनकी शादी और रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.