scorecardresearch
 

चंकी पांडे को 'पांडेजी' बुलाती है उनकी फैमिली, ये है मजेदार वजह

इन दिनों संजय दत्त अपनी नई फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वह द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे. शो में उनकी पत्नी मान्यता दत्त और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट ने भी उन्हें जॉइन किया.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और चंकी पांडे (फोटो: इंस्टाग्राम)
कपिल शर्मा और चंकी पांडे (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

इन दिनों संजय दत्त अपनी नई फिल्म प्रस्थानम के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वह द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे. शो में उनकी पत्नी मान्यता दत्त और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट ने भी उन्हें जॉइन किया. सभी सितारों ने एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. 'प्रस्थानम' में चंकी पांडे निगेटिव रोल में नजर आएंगे. इससे पहले वह फिल्म साहो में भी निगेटिव भूमिका में नजर आ चुके हैं. शो में उन्होंने निगेटिव रोल करने के पीछे का किस्सा शेयर किया.

शो के दौरान चंकी ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें निगेटिव रोल करने के लिए प्रोत्साहित किया था. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और उनके बीच खूब झगड़े होते थे. वह उन्हें उनके नाम से बुलाती थीं और उन्हें रियल लाइफ का विलेन कहती थीं. चंकी ने कहा कि निगेटिव रोल करने के बाद लोग उनकी इज्जत करने लगे हैं. पहले उनके परिवार में ज्यादातर लोग लोग उन्हें पांडू बुलाते थे, लेकिन अब उन्हें इज्जत के साथ 'पांडेजी' बुलाते हैं. उन्होंने बताया कि अब उनकी पत्नी भी उनसे डरने लगी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Laugh a second😅😂🤣 most hilarious episode of the @kapilsharmashow only on @sonytvofficial 🤣😂😅 this weekend 👌👍

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

View this post on Instagram

Time pass on set 🤪 #prasthanam on #tkss #TheKapilSharmaShow #comedy #fun #laughter #masti #weekend #saturday #sunday 📺🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

शो के दौरान कपिल शर्मा फिल्म संजू से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब वे एम्सटरडर्म में थे. वह फिल्म को देखना चाहते थे लेकिन वे शो शुरू होने के थोड़ी देर बाद पहुंचे. स्ट्रिक्ट पॉलिसी होने के कारण अथॉरिटी ने उन्हें थियेटर के अंदर घुसने नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद गार्ड्स को रणबीर कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर दिखाई और कहा कि वह फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. तब कही जाकर गार्ड्स ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी.

प्रस्थानम फिल्म की बात करें तो ये 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में संजय दत्त एक बाहुबली नेता के रूप में नजर आएंगे. फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी पत्नी मान्यता दत्त हैं. फिल्म में उनके अलावा अली फजल, सत्यजीत दुबे, अमायरा दस्तूर, चंकी पांडे और मनीषा कोइराला नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा ने किया है.

Advertisement
Advertisement