एक्टर सुनील शेट्टी फिल्म पहलवान में नजर आएंगे. इसमें वह साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के गुरु की भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. सुनील और सुदीप द कपिल शर्मा शो पर मेहमान बनकर पहुंचे. शो में दोनों सितारों ने जमकर मस्ती की. इसके अलावा दोनों ने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.
कपिल के शो में पता चला कि देश ही नहीं विदेशों में भी किच्चा सुदीप के स्टारडम को लेकर जबरदस्त क्रेज है. जापान में बबल गम और फोन कवर सुदीप के फोटो लगाकर बेचे जाते हैं. इसके बाद कपिल ने सुदीप की फिल्म मक्खी को लेकर मजाक किया. उन्होंने कहा कि मक्खी फिल्म की सफलता के बाद सुदीप ने एक वर्कशॉप शुरू किया है जहां पर वो बताते हैं कि मक्खियों को कैसे मारा जाता है.
Yeh toh sirf aaj raat ke Masti ki ek jhalak hai! Khoob hassiye aur dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @apshaha @Banijayasia @roshniwalia2001 @Shazilkhan pic.twitter.com/odMbjYwd2c
— Sony TV (@SonyTV) August 31, 2019
Jab ANNA #TheKapilSharmaShow mein aaye, toh hona hee hai Haye huku haye haye. Dekhiye #TheKapilSharmaShow aaj raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @SunielVShetty @aakanksha_s30 @KicchaSudeep pic.twitter.com/bdIpV3L15D
— Sony TV (@SonyTV) August 31, 2019
शो में बातचीत के दौरान कपिल ने सुनील शेट्टी की टांग खिंचाई की. कपिल ने कहा कि ऐसी अफवाहें हैं कि सुनील शेट्टी और सनी देओल के एक्शन डायरेक्टर ही फिल्मों के गानों पर डांस कोरियोग्राफ करते हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर उनके डांस एक्शन जैसे लगते हैं. इस पर सुनील ने कहा कि हम दोनों (मैं और सनी देओल) स्टेप्स की चिंता किए बिना दिल से डांस पर करने पर विश्वास करते हैं.
बता दें कि आईएएनएस के साथ इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा था, "मैं फिल्म में सुदीप के किरदार के लिए एक मेंटर की भूमिका निभा रहा हूं, जो नायक के लिए पिता समान है. यह काफी रोमांचक है, क्योंकि मैं हमेशा से एक ऐसे किरदार को निभाना चाहता था जो शांत और गंभीर हो.'' फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदू, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा.