पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी लॉकडाउन लाइफ शेयर कर रहीं अर्चना पूरण सिंह अब द कपिल शर्मा शो को मिस कर रही हैं. उन्होंने शो के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन सभी तस्वीरों के कैप्शन में अर्चना पूरण सिंह ने लिखा है कि उन्हें द कपिल शर्मा शो की याद आ रही है.
इनमें से अर्चना की ज्यादातर तस्वीरें उस जगह पर क्लिक हुई हैं जहां वो शो की परमानेंट गेस्ट के तौर पर बैठती हैं. शो से नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक एग्जिट के बाद अर्चना द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनी थीं. शो कुछ दिन तक तो बिना नवजोत के ही चलाया गया था जिसमें कपिल सिद्धू की जगह पर एक पपेट शेर बैठा दिया करते थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शो में फिलहाल अर्चना परमानेंट गेस्ट हैं लेकिन कपिल अक्सर शो में नवजोत का जिक्र कर ही देते हैं. दोनों की जुगलबंदी कमाल की थी और कपिल नवजोत को काफी पहले से जानते हैं. बात करें अर्चना पूरण सिंह की तो वह पिछले कुछ दिनों से अपने घर के भीतर और बाहर के नजारे इंटरनेट पर साझा कर रही थीं जिसे फैन्स काफी एन्जॉय भी कर रहे थे.
जल्द लौटेगा कपिल शर्मा शो, कैसी है शूटिंग को लेकर स्टार्स की तैयारियां?
जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग
जल्द वापसी करेगा शोजहां तक द कपिल शर्मा शो के छोटे पर्दे पर वापसी करने की बात है तो आज तक के साथ खास बातचीत में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने गुड न्यूज दी है. कीकू ने बताया कि दर्शकों को अगले महीने यानी जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में नए एपिसोड्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि शूटिंग की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है.