scorecardresearch
 

अगर वरुण और आलिया लड़ते इलेक्शन तो ये होता उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह

द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड में कलंक फिल्म की स्टारकास्ट नजर आएगी.  कपिल शर्मा ने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है.

Advertisement
X
कलंक फिल्म की स्टारकास्ट
कलंक फिल्म की स्टारकास्ट

Advertisement

द कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड में कलंक फिल्म की स्टारकास्ट नजर आएगी. कपिल शर्मा ने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है जिसमें वे सभी एक्टर्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इस बार के एपिसोड में चुनावी फीवर भी नजर आएगा. शो पर एक सवाल के जवाब में वरुण, आलिया और सोनाक्षी ने बताया कि अगर उनकी पॉलिटिकल पार्टी होती तो उसका चुनाव चिन्ह क्या होता.

वीडियो में कपिल ने सभी से सवाल पूछा कि अगर आप चुनाव लड़ रहे होते तो आपका चुनाव चिन्ह क्या होगा? इसके जवाब में वरुण धवन ने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह होता कच्छा सबसे अच्छा ताकि लोग किसी और के कच्छे में घुसने की कोशिश न करें. इसके बाद आलिया ने कहा, मेरा चुनाव चिन्ह होती थाली क्योंकि राजनीति में मैंने चमचे तो बहुत देखे हैं लेकिन थाली नहीं देखी.

Advertisement

View this post on Instagram

जालंधर सत श्री अकाल. Was amazing to be greeted by our airforce when we landed. #india

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

RAJ मंदिर के ऊपर. Zafar and Roop (these people existed ) 🌟

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

दोनों के जवाब के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मेरा चुनाव चिन्ह होगा खामोश साइन क्योंकि मेरी पार्टी बोलेगी कम और ज्यादा करेगी. गौरतलब है कि कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें वरुण धवन, जफर के रोल में हैं. आलिया भट्ट, रूप का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. फिल्म की कहानी आजादी से पहले 1940 के बैकड्रॉप आधारित है. इसमें संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे.

फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में हुसनाबाद नाम के टाउन को दिखाया गया है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के सेट की तैयारी को लेकर एक वीडियो जारी किया था. इसमें बताया गया था कि फिल्म के सेट को तैयार करने में 3 महीने का वक्त लगा था और इसे 700 लोगों ने मिलकर रेडी किया था.

Advertisement
Advertisement