कपिल के शो पर अपनी फिल्म कलंक का प्रचार करने के लिए आलिया भट्ट और वरुण धवन पहुंचे. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर ने भी उनके साथ शिरकत की. द कपिल शर्मा शो पर आलिया और सोनाक्षी अपनी कई पर्सनल बातें शेयर की जो काफी चौंकाने वाली थी. इस दौरान दोनों ने बताया कि उन्हें मर्दों वाले परफ्यूम बहुत पसंद है.
दोनों ने बताया कि उन्हें मेंस परफ्यूम की खुशबू बहुच अच्छी लगती है. इसके अलावा वरुण धवन ने राज खोला कि आलिया टी बैग्स कलेक्ट करती हैं. उन्हें अलग अलग रंग के टी बैग इकट्ठा करना अच्छा लगता है. शो पर वरुण धवन ने सपना को रोल कर रहे कृष्णा अभिषेक के साथ खूब मस्ती की. वरुण ने शो पर सपना को कलरफुल पानी से नहला दिया. इतना ही नही, सपना की मालिश भी की. इस दौरान सपना ने वरुण धवन को शिखर धवन का भाई बोलकर मजाक किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि आलिया इन दिनों कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है. बताते चलें कि इस फिल्म को करण ने अपने दिल के काफी करीब बताया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का कॉमर्शियल सक्सेस और बॉक्स ऑफिस से कोई लेना देना नहीं है. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगे. दोनों ने लगभग 22 साल बाद साथ में स्क्रीन शेयर किया है.
इसके अलावा बाहुबली के निर्देशन के एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. अपने किरदार को लेकर उन्होंने तैयारी शुरू भी कर दी है. हाल ही में उन्होंने बताया था कि वे एक ट्यूटर से तेलुगू भाषा सीख रही हैं. कलंक के बाद वरुण धवन स्ट्रीट डांसर फिल्म में नजर आएंगे. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी. इसमें नोरा फतेही भी अहम रोल प्ले करेंगी.