द कपिल शर्मा शो पर कलंक फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर शामिल थे. शो पर वरुण धवन और आलिया भट्ट ने मिनी बाइक पर एंट्री मारी. इसके अलावा सभी ने कलंक के गाने पर जमकर डांस भी किया. शो पर आलिया ने फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई. उन्होंने बताया कि वे माधुरी दीक्षित के सामने काफी नर्वस हो गई थी.
आलिया ने कहा, ''घर मोरे परदेशिया'' गाने के लिए मुझे माधुरी दीक्षित के साथ डांस शूट करना था. लेकिन इस दौरान मैं काफी नर्वस हो गई थी. इसे गाने के लिए मैं पिछले एक साल से तैयारी कर रही थी लेकिन जैसे ही माधुरी के सामने पहुंची तो वहां पर मैं डांस ही नहीं कर पा रही थी.''
शो पर वरुण धवन ने बताया कि वे क्रिकेटर विराट कोहली से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, मैं विराट कोहली की फिटनेस से काफी इंस्पायर्ड हूं. वे जिस तरह से अपनी सेहत का ख्याल रखते हैं वो वाकई काबिले तारीफ है. विराट ने एक बार मुझसे कहा था कि फिटनेस का मतलब सिर्फ हेल्दी फूड खाना ही जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए एक्सरसाइज और सही डाइट जरूरी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में वरुण, जफर का और आलिया, रूप का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की कहानी आजादी से पहले के समय पर आधारित है. फिल्म में एक हुसनाबाद नाम का टाउन दिखाया जाएगा जिसके सेट को तैयार करने में 3 महीने का समय लगा है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.