कपिल शर्मा शो में इस बार हंसी का डबल धमाल देखने को मिलेगा. शो में कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. कंगना के साथ ऋचा चड्ढा, डायरेक्टर अश्विनी अय्यर और जस्सी गिल भी पहुंचे. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा- पंगा हो तो ऐसा हो.
कपिल शर्मा ने की कंगना संग मस्ती
वीडियो में कपिल शर्मा कंगना और ऋचा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वो कंगना और ऋचा से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी सवाल पूछते हैं. कपिल कंगना से पूछते हैं कि वे शादी कब करेंगी? वहीं वो ऋचा से कहते हैं कि मैं आपका इंस्टाग्राम देखता रहता हूं.
View this post on Instagram
Advertisement
इस पर कंगना कहती हैं आप बड़े ऋचा के फैन हैं. आप ऋचा को सोशल मीडिया पर स्टॉक करते हैं. मेरी शादी की चिंता करते हो, ऋचा को इंस्टाग्राम पर स्टॉक करते हो. क्या शादीशुदा आदमी ऐसे होते हैं. इस पर कपिल हंसते हुए कहते हैं हां. इसके अलावा कपिल नीना गुप्ता, अश्विनी अय्यर और जस्सी गिल से भी मस्ती भरे सवाल करते हैं.
फिल्म की बात करें तो बता दें कि मूवी को अश्विनी अय्यर ने डायरेक्ट किया है. मूवी में कंगना कबड्डी प्लेयर बनी हैं. फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी. मूवी में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल कंगना के पति बने हैं. वहीं नीना गुप्ता कंगना रनौत की मां बनी हैं. फिल्म में कबड्डी प्लेयर का स्ट्रगल देखने को मिलेगा. इस मूवी के लिए कंगना ने बहुत मेहनत की है.