scorecardresearch
 

पंगा: शूटिंग में जस्सी को पड़ीं कंगना की 6-7 लातें, कपिल के शो पर हुआ खुलासा

कपिल शो पर पंगा की शूटिंग के दौरान हुई चीजों के बारें में बात करते हैं और वह पूछते हैं कि फिल्म में एक सीक्वेंस है जिसमें जस्सी गिल को कंगना के स्लीपिंग पैटर्न का नुकसान भुगतना पड़ता है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते बहुत सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. एक तरफ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की टीम अपनी डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेगी वहीं कंगना रनौत जैसी बेबाक एक्ट्रेस तमाम अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेगी. कंगना अपनी फिल्म पंगा को प्रमोट करने के लिए शो के सेट पर पहुंचीं और वह इस एपिसोड में बहुत से दिलचस्प खुलासे करती दिखाई पड़ेंगी.

कपिल शो पर पंगा की शूटिंग के दौरान हुई चीजों के बारें में बात करते हैं और वह पूछते हैं कि फिल्म में एक सीक्वेंस है जिसमें जस्सी गिल को कंगना के स्लीपिंग पैटर्न का नुकसान भुगतना पड़ता है. ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है जिसमें कंगना जस्सी को नींद में लात मारती नजर आ रही हैं. कपिल जब इस बारे में सवाल पूछते हैं तो जस्सी बीच में ही बोल पड़ते हैं और कहते हैं, "पाजी कंगना एक मैथेड एक्ट्रेस है और अपने सीन्स परफेक्शन के साथ करना पसंद करती हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

Iss baar Kapil ke manch par panga nahi hoga, #Panga ki star hogi! Dekhiye Kangana Ranaut ko #The KapilSharmaShow mein, iss weekend raat 9:30 baje @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh #KanganaRanaut @jassie.gill @Ashwini Tiwari

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

दरअसल सीन ये है कि कंगना नींद में भी कबड्डी खेलती रहती हैं और इस दौरान वह अपने साथ हो रहे पति को किक मारती रहती हैं. जस्सी कहते हैं, "कंगना ने 2-3 एक्स्ट्रा टेक लिए ताकि मेकर्स को उनमें से कोई एक शॉट चुनने का मौका मिले. इस तरह उन्होंने मुझे पीछे से 6 से 7 बार लात मारी." कंगना ने इस दौरान अश्वनी के निर्देशन की भी तारीफ की और उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाई मुझे ऐसा लगा जैसे ये अश्वनी की ही बायोपिक हो.

वरुण धवन से पंगा लेंगी कंगना

बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की सीधी टक्कर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी से है. मालूम हो कि स्ट्रीट डांसर 3डी भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है. पंगा की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कबड्डी की नेशनल प्लेयर रही है लेकिन अब शादी के बाद पारिवारिक बंधनों में बंधकर रह गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement