scorecardresearch
 

इंस्पेक्टर शमशेर सिंह बने कपिल ने कहा- 'अमेरिका में भी आ गए मोदी'

द कपिल शर्मा शो सुर्खियों में बना रहता है. अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा इंस्पेक्टर शमशेर के रोल में दिख रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं, मैंने पहले ही कहा था कि आएगा तो मोदी ही.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

द कपिल शर्मा शो सुर्खियों में बना रहता है. चार्टबीट पर भी शो टॉप पर ही बना रहता है. अब शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा इंस्पेक्टर शमशेर के रोल में दिख रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं. "अमेरिका में भी मोदी आ गए."

बता दें कि पंजाबी इंस्पेक्टर शमशेर का कैरेक्टर ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के टाइम पर बहुत फेमस था. अब कपिल इस कैरेक्टर को अपने शो पर भी ले आए हैं. कपिल शर्मा शो का जो वीडियो सामने आया है उसमें कपिल के साथ सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर भी दिख रहे हैं. कपिल दोनों को-स्टार को टीज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही कपिल पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर रहे हैं.

कपिल कर रहे हैं- "अमेरिका में भी मोदी जी आ गए. मैंने पहले ही कहा था कि आएगा तो मोदी ही." इसके साथ ही साथ कपिल ने पीएम नरेंद्र मोदी को 17वीं लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भी बधाई भी दी. कपिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Don’t miss the madness this weekend 😂🤣😂 love doing gags #TheKapilSharmaShow #Shamsher #inspectorshamsher 🤣 @sumonachakravarti @chandanprabhakar

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बता दें कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान और कटरीना कैफ नजर आने वाले हैं. दोनों शो में अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए यहां आएंगे. शो में कटरीना अपने डांस के जलवे बिखेरेंगी. वहीं सलमान भी कई राज खोलते नजर आएंगे. आना वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.  

भारत 5 जून को रिलीज होने वाली है. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement