द कपिल शर्मा शो टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है. इस शो के होस्ट कपिल शर्मा हर वीकेंड पर दर्शकों को हंसाने के लिए आ जाते हैं. कपिल के शो पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए आते हैं. इस हफ्ते भी आयुष्मान खुराना अपनी को-स्टार्स भूमि पेडनेकर और यामी गौतम संग फिल्म बाला का प्रमोशन करने आए थे.
आपको क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा कपिल शर्मा के शो पर मस्ती करते नजर आएंगे. कपिल सेलिब्रिटीज के साथ-साथ अपने शो के कलाकारों और जज अर्चना पूरन सिंह के साथ खूब मस्ती करते हैं. हम सभी ने कृष्ण अभिषेक और कीकू शारदा को शो पर कपिल की और कपिल को इन दोनों कॉमेडियन की टांग खींचते देखा है.
लेकिन एक इंसान जिसकी सबसे ज्यादा टांग खिंचाई होती है वो हैं अर्चना पूरन सिंह. शो की जज अर्चना से मस्ती करने का मौका कोई भी नहीं छोड़ता है. अर्चना को इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू के जाने के बाद लाया गया था और लगभग हर एपिसोड में कपिल उन्हें ये बात याद जरूर दिला देते हैं. कपिल अपने मजाक में जरूर एक पंचलाइन अर्चना और सिद्धू के बारे में रखते हैं.
View this post on Instagram
अब एक बार फिर कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह की टांग खींची. शनिवार, 2 नवंबर को कपिल के शो पर आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की मौजूदगी में कपिल ने अर्चना को बुद्धू बनाया. कपिल अपने फैंस से बात कर रहे थे और उन्होंने एक फैन को भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म दम लगाके हईशा का सीन रीक्रिएट करने को कहा. इस सीन में आयुष्मान ने भूमि को अपनी पीठ पर उठाया था और कपिल भी फैंस को यही करने के लिए कह रहे थे.
इसपर अर्चना ने कपिल शर्मा को ये सीन रीक्रिएट करने को कहा. अर्चना की ये बात सुनकर कपिल ने सिद्धू को कॉल करने की एक्टिंग की और उनसे शिकायत की कि अर्चना उन्हें तंग कर रही हैं. इस बात पर सभी हंस पड़े.
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा की दोस्ती सालों पुरानी है. कपिल शर्मा, कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस में काम किया करते थे और अर्चना उस शो की जज थीं.