द कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड में कबीर सिंह की स्टारकास्ट यानी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पहुंचेंगे. सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इसमें कपिल शर्मा, शाहिद और कियारा के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शो में कपिल ने शाहिद का राज खोला कि वह शूट के बाद घर जाने से पहले दो दो घंटे तक नहाते हैं. प्रोमो को देखकर लग रहा है कि यह एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.
कपिल ने कहा, शाहिद भाई दिन तो आपके चल रहे हैं. कुछ दिन पहले राष्ट्रपति भवन में और आज कपिल शर्मा शो में. शाहिद ने कियारा से कहा कि कपिल अपसेट हो गया है थोड़ा. कियारा ने पूछा क्यों तो शाहिद ने कहा, उसे लगा सज धज के आप उसके शो पर आए हो, लेकिन आप उसके शो पर दूसरों के लिए आए हो ऐसा थोड़े ही होता है. फिर कियारा कहती हैं, अब तो उनकी शादी हो गई है, इस पर कपिल कहते हैं कि उससे क्या होता है.
Aa rahe hai @shahidkapoor aur @Kiara Advani karne @KapilSharmaK9 ke saath dher sari masti! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje.@kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/z1gMXil3dC
— Sony TV (@SonyTV) June 12, 2019
Sapna ke 'shandaar' massage sunkar toh Shahid Kapoor bhi ho gaye Fida! Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @shahidkapoor pic.twitter.com/f5Lb4Q3NUH
— Sony TV (@SonyTV) June 12, 2019
शो में कपिल ने शाहिद से पूछा कि अगर कभी अपनी वाइफ पर गुस्सा हो जाए तो क्या करते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं माफी मांग लेता हूं और जब उन्हें गुस्सा आता है तब भी मैं माफी मांग लेता हूं. इसके बाद कपिल ने पूछा कि जब आप शूट से घर जाते हैं तो उससे पहले दो-दो घंटे नहाते हैं. ऐसे कौन से सबूत है जो आप मिटाना चाहते हैं?
बता दें कि शाहिद और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हो रही है. यह साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. इसमें शाहिद ने एक शराबी सर्जन का किरदार निभाया है. फिल्म को संदीप वांगा ने निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी दिल्ली और मुंबई के बैकड्रॉप पर है.