द कपिल शर्मा शो के होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. कपिल की रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक की चर्चा मीडिया में होती रहती है. कपिल के शो पर आने वाले स्टार्स अपनी जिंदगी के बारे में छोटे-बड़े खुलासे करते रहते हैं. ऐसे में दर्शकों को कपिल शर्मा की जिंदगी के बारे में भी कुछ अनजानी बातें जानने को मिल जाती हैं.
रविवार, 1 सितम्बर को कपिल शर्मा के शो पर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म छिछोरे का प्रमोशन करने पहुंचे. ये फिल्म कॉलेज के दोस्तों पर आधारित है. इस मौके पर श्रद्धा और सुशांत ने अपने कॉलेज के दिनों की बातें बताईं. ऐसे में कपिल शर्मा ने भी खुलासा किया कि वे भी कॉलेज पढ़े हुए हैं.
असल में शो पर सुशांत ने कॉलेज के हॉस्टल में कर्फ्यू टाइमिंग के बारे में बात की, जिस पर अर्चना पूरन सिंह ने अपनी सहमति दी. तभी कपिल ने अर्चना पूरन सिंह से हंसी में कहा कि अच्छा, आप भी कॉलेज गई हैं. ऐसे में अर्चना ने जवाब देते हुए कहा कि कपिल को तो कॉलेज की स्पेलिंग भी नहीं आती. कपिल ने अंग्रेजी में फ्लॉन्ट करते हुए बताया कि वे भी कॉलेज गए हैं और उन्होंने कमर्शियल आर्ट्स में पीजी डिप्लोमा किया हुआ है.
View this post on Instagram
कपिल ने ये भी बताया कि कॉलेज में वे एक सब्जेट में फेल हो गए थे. इस पर अर्चना ने कहा कि कपिल जिंदगी में अच्छे नंबर्स से पास हुए हैं और यही मायने रखता है.
बता दें कि कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह ने इससे पहले सोनी टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस के कई सीजन्स में साथ काम किया है. दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की टांग खींचने का की मौका नहीं छोड़ते.
कपिल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. ये जोड़ी इस साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली है. कपिल और गिन्नी की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी.