टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है. शो में लोगों को हंसाने में जितना हाथ कपिल शर्मा का होता है उतना ही अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक भी इसमें हिस्सेदार हैं. पिछले दिनों दिवाली स्पेशल एपिसोड में कृष्णा ने अर्चना के बारे में कुछ ऐसा कहा कि शो में आए मेहमानों ने भी हाथ जोड़ लिए.
दरअसल, दिवाली स्पेशल एपिसोड में मेड इन चाइना की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. शो में राजकुमार राव, मौनी रॉय के अलावा बोमन ईरानी भी कॉमेडी करते नजर आए. इस बीच कपिल शर्मा शो में पार्लर चलाने वाली सपना का कैरेक्टर प्ले कर रहे कृष्णा ने अर्चना को लेकर एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने मजाक-मजाक में कहा कि अर्चना शो की क्रिएटिव टीम के काम में दखल देती हैं और गंदे जोक्स लिखती हैं. इन जोक्स को सुनकर लोग हंसते ही नहीं हैं.
View this post on Instagram
बोमन ईरानी ने अर्चना से की ये रिक्वेस्ट-
बार-बार इस बात को दोहराने के बाद बोमन ने भी उन्हें ज्वॉइन कर लिया और अर्चना से परफॉर्मिंग आर्टिस्ट्स के लिए इस तरह के गंदे जोक लिखना बंद करने की रिक्वेस्ट की.
द कपिल शर्मा शो अब तक ऑडियंस के फेवरेट शोज की लिस्ट में शुमार है. टीआरपी चार्ट में भी शो हमेशा टॉप-10 के अंदर रहा है. इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में शो 2.7 प्वॉइंट के साथ आठवें रैंक पर रहने में कामयाब रही. शो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अचर्ना पूरन सिंह के अलावा किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अली असगर भी लोगों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ते.