scorecardresearch
 

कार्त‍िक की फिल्म में रीमिक्स हुआ गोविंदा का गाना, मामा के बाद नाराज हुआ भांजा

नए गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है लेकिन गाने के रिलीज होने के बाद ही इस पर गोविंदा के चाहने वालों की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई थीं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसे पति की भूमिका निभा रहे हैं जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करके अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है. इसमें 1998 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हे राजा का गाना अखियों से गोली मारे को रीमेक किया गया है जिसे दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है.

नए गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है लेकिन गाने के रिलीज होने के बाद ही इस पर गोविंदा के चाहने वालों की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई थीं. जहां फैन्स ने इस गाने के रीमेक वर्जन की निंदा की वहीं खुद गोविंदा को भी ये पसंद नहीं आया. गोविंदा की बेटी ने गाने के बारे में कहा कि वह अपने खुद के प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं और अभी उन्होंने ये गाना देखा ही नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Sapna aa rahi hai apna latest #PatiPatniAurWoh massage bataane, aur humaare special guests @kartikaaryan @bhumipednekar aur @ananyapanday ko khoob hasaane iss weekend #TheKapilSharmaShow mein raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh @bhumipednekar @kartikaaryan @ananyapanday

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

अब द कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक मजाक मजाक में अपने मामा का गाना रीमेक किए जाने पर रिएक्शन देते नजर आए. दरअसल पति पत्नी और वो की स्टार कास्ट (भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन) फिल्म के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंची हुई थी. जब कृष्णा अभिषेक का एक्ट आया तो उन्होंने एंट्री करते ही अनन्या और भूमि के हाथ में तेल की एक एक शीशी पकड़ा दी.

कृष्णा अभिषेक का कार्तिक पर तंज

कृष्णा ने दोनों एक्ट्रेसेज से इन दोनों किस्म के तेलों को आपस में मिक्स करने के लिए कहा. जब कपिल शर्मा ने पूछा कि वह ऐसा क्यों चाहते हैं कि दोनों तेलों को मिक्स किया जाए? तो कृष्णा अभिषेक ने तपाक से जवाब दिया, "अच्छा? मेरे मामा का गाना तो फट से रीमिक्स कर दिया." कृष्णा के इस जोक पर सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.

Advertisement
Advertisement