scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो पर लौटेंगे नवजोत सिंह सिद्धू? कृष्णा अभिषेक ने दिया जवाब

कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की कैमिस्ट्री काफी पुरानी रही है और दोनों का एक दूसरे की टांग खींचने वाला अंदाज फैन्स आज भी काफी मिस करते हैं.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

द कपिल शर्मा शो पर नवजोत सिंह सिद्धू की कमी शायद ही कोई और गेस्ट जज पूरी कर पाए. कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की कैमिस्ट्री काफी पुरानी रही है और दोनों का एक दूसरे की टांग खींचने वाला अंदाज फैन्स आज भी काफी मिस करते हैं. हालांकि नवजोत सिंह एक बार जो शो के सेट से गायब हुए तो दोबारा सेट पर नहीं लौटे. हालांकि कपिल कई बार नवजोत सिंह सिद्धू का जिक्र शो पर करते रहते हैं.

तो क्या कपिल शर्मा शो पर कभी नवजोत वापसी करेंगे या नहीं? इस बारे में हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने अपनी राय व्यक्त की है. कृष्णा कपिल के शो पर ही काम करते हैं. कोईमोई डॉट कॉम के साथ बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है. मैं सिद्धू जी का बड़ा फैन हूं. जो कुछ हुआ अगर उसे छोड़ दें तो मैं उनकी काफी रिस्पेक्ट करता हूं और उनके बहुत प्यार करता हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

The energy and magic of our show t k s s 🎊 these crazy people together 😜😜😜😜it's always so much fun when all together 💕guys keep watching and enjoying

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

कृष्णा ने बताया कि ये चैनल की कॉल है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को वापस बुलाता है या नहीं. हम अर्चना जी के साथ भी खूब मौज मस्ती और हंसी मजाक कर रहे हैं. हम उन्हें पिछले 12 साल से जानते हैं और हम सब मिलकर इस कॉमेडी शो को चला रहे हैं, जो कि कोई छोटी बात नहीं है." कपिल शर्मा शो पर ये पहली बार नहीं है कि कोई बड़ा कलाकार शो छोड़कर गया हो. इससे पहले सुनील ग्रोवर भी ये शो छोड़कर जा चुके हैं.

CAA-NRC प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका- हमारे देश की नींव ऐसी नहीं रखी गई थी

JNU प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका, देखकर दर्द होता है, ग़ुस्सा आता है

जब सुनील ग्रोवर ने छोड़ा कपिल शर्मा शो

बता दें कि इससे पहले सुनील ग्रोवर भी कपिल शर्मा शो छोड़ कर जा चुके हैं. सुनील और कपिल के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ था जिसमें कपिल ने सुनील को काफी जलील किया. इसके बाद सुनील ग्रोवर ने ये शो छोड़कर जाने का फैसला कर लिया. उन्होंने ये शो छोड़ दिया और फिर कभी लौट कर नहीं आए. हालांकि फैन्स ने उनके द्वारा किए गए किरदारों को शो पर बहुत ज्यादा मिस किया.

Advertisement
Advertisement