scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के साथ काम करना चाहती हैं कंगना रनौत, ये दो एक्टर भी विशलिस्ट में शामिल

कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वे दूसरी बार राजकुमार राव के साथ काम करती हुई नजर आएंगी. कपिल शर्मा के शो में फिल्म का प्रमोशन करने आईं कंगना ने बताया कि बॉलीवुड में उनकी विशलिस्ट में कौन से सितारे शामिल हैं.

Advertisement
X
जजमेंटल है क्या (कंगना रनौत, राजकुमार राव)
जजमेंटल है क्या (कंगना रनौत, राजकुमार राव)

Advertisement

कंगना रनौत भले ही विवादों से घिरी रहती हों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनकी ज्यादा बनती ना हो, मगर वे अच्छे अभिनय की कद्र करती हैं. तमाम सितारों के साथ कंगना का मनमुटाव है और वे इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. कंगना इन दिनों अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशन में बिजी हैं. इस सिलसिले में वो द कपिल शर्मा शो पर भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उनकी विशलिस्ट में कौन से सितारे शामिल हैं.

शो के दौरान कंगना ने बताया कि बॉलीवुड में बोल्डनेस के मामले में उनका कोई साथी नहीं है. कंगना ने खुद को बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस माना. साथ ही कंगना ने अपनी बॉलीवुड विशलिस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि वे विक्की कौशल और रणवीर सिंह के साथ काम करना पसंद करेंगी. कंगना ने ये भी कहा कि वो खुद कपिल शर्मा के साथ भी काम करना चाहेंगी. बता दें कि कंगना फिल्म में भी शानदार एक्टर राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. दोनों दूसरी बार साथ में सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.  

Advertisement

कगंना रनौत ने शो में कई सारे रोचक सवालों के भी जवाब दिए. कपिल ने उनसे पूछा की उन्हें एक्टर्स को मिनिस्ट्री देनी है. कंगना ने अक्षय कुमार को हेल्थ मिनिस्टर बनाया. ऐसा उन्होंने इस लिए किया क्योंकि वो फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं. इसके अलावा वे ड्रिंक और स्मोक भी नहीं करते. कंगना ने करीना कपूर खान को होम मिनिस्टर बनाया. कंगना के मुताबिक करीना अपने घर का अच्छे से ख्याल रखती हैं और अपने स्टारडम को भी मेंटेन किए हुए हैं. वो चीजों को बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं. कंगना के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्टर शाहरुख खान को सौंपा जाना चाहिए, क्योंकि उनकी मॉनेटरी स्किल्स अच्छी हैं.

Advertisement
Advertisement