scorecardresearch
 

कॉलेज के दिनों में जेल की हवा खा चुके हैं पंकज त्रिपाठी, कपिल के शो में बताया

द कपिल शर्मा शो इस बार खास होने जा रहा है. इस बार शो के गेस्ट होंगे कुमार विश्वास, पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी. सभी अपनी जिंदगी से जुड़े राज भी उजागर करेंगे. शो में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो 7 दिन जेल में भी रह चुके हैं.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी

Advertisement

द कपिल शर्मा शो इस बार खास होने जा रहा है. इस बार शो के गेस्ट होंगे कुमार विश्वास, पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. वीडियो देखकर साफ है कि इस बार कपिल शर्मा शो में जमकर धमाल होने वाला है. सभी अपनी जिंदगी से जुड़े राज भी उजागर करेंगे. शो में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो 7 दिन जेल में भी रह चुके हैं.

वीडियो में कपिल शर्मा बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी से पूछते हैं कि आपके बारे में ये अफवाह है कि कॉलेज के दिनों में आप 7 दिन जेल की हवा भी खा चुके हैं? तो इस पर पंकज कहते हैं- हां, मैं छात्र राजनीति में था. तो कपिल पूछते हैं आपको राजनीति में जाने का आईडिया कहां से आया? इस सवाल पर पंकज ने कहा- जब आप जवान होते हैं तो आपके अंदर कहीं ना कहीं जाने की इच्छा होती है. इतना सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Iss hafte mehfil sajegi kuch khaas, kyuki character actors Manoj Bajpayee aur Pankaj Tripathi ke saath aa rahe hain kavi Kumar Vishwas! Dekhna na bhule #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun raat 9:30 baje @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia @archanapuransingh @kumarvishwas

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

पंकज इससे पहले भी बता चुके हैं कि वो अपने कॉलेज के दिनों में जेल में रह चुके हैं. फिल्म सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान पंकज ने कहा था- कॉलेज के दौर में मुझे आंदोलन करने के चलते एक हफ्ते जेल में डाला गया था. जेल में खाना-पीना ठीक था, लेकिन बाहर की दुनिया नहीं दिखती है. फिर आप बाहर की दुनिया को लेकर कल्पनाएं करने लगते हैं. मतलब कुछ करने के लिए नहीं था तो उस दौरान मैंने किताबें पढ़ना शुरू किया था और वहां से मेरी रुचि किताबों में हुई थी.   

Advertisement
Advertisement