scorecardresearch
 

कपिल शर्मा ने पूरा किया जैकी श्रॉफ का ये चैलेंज, अब इन स्टार्स को बढ़ाया

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- शुक्रिया जग्गू दादा इस खूबसूरत चैलेंज के लिए और हम सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने और अपने पर्यावरण का खयाल करने के लिए.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर बीते दिनों दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ आए थे. जैकी के साथ कपिल शर्मा ने ढेरों बातें की और उन्होंने जाते-जाते कपिल शर्मा को एक चैलेंज दिया कि सभी अपने घरों में एक पौधा लगाएं और किन्हीं तीन लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. कपिल शर्मा ने जग्गू दादा के इस नेचर लविंग चैलेंज को खुले दिल से स्वीकार किया है और उन्होंने अपने घर में गमले में एक छोटा सा पौधा लगाया है.

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गमले में एक पौधा लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शुक्रिया जग्गू दादा इस खूबसूरत चैलेंज के लिए और हम सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने और अपने पर्यावरण का खयाल करने के लिए. मैं अब इस चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार, अजय देवगन और वरुण धवन को ऐसा करने के लिए प्रेरित करता हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you Jaggu dada @apnabhidu for this beautiful challenge and for inspiring all of us to plant trees and take care of our environment. I further nominate @akshaykumar @ajaydevgn and @varundvn to take this challenge🌱 #GoGreen #SaveTheEnvironment #EnvironmentallyFriendly

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं, "मैं आप सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि हम सबके प्यारे जग्गू दादा ने एक चैलेंज शुरू किया है जिसमें हमें एक प्लांट लगाना है और फिर इस चैलेंज के लिए किन्हीं तीन लोगों को नॉमिनेट करना है. तो जग्गू दादा मैं अपने हिस्से का प्लांट अभी लगा रहा हूं. मैं वैसे भी लगाता रहता हूं और मैं आगे अक्षय पाजी, अजय देवगन और वरुण धवन को. तो आप सब लोग अपने घरों में प्लांट लगाएं."

जल्द शो पर नजर आएंगे ये सितारे

वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है और कमेंट बॉक्स में अपनी राय व्यक्त की है. बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा शो के इस हफ्ते के एपिसोड्स में कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा को प्रमोट करने आएंगी और वरुण धवन अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी को प्रमोट करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement