scorecardresearch
 

जब उस्ताद अमजद अली खान को सुनने से पहले उठ गए लोग, ये थी वजह

इस रविवार उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अयान और अमान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं. फेमस सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में शो पर खुलासे करेंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा संग उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अयान और अमान
कपिल शर्मा संग उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अयान और अमान

Advertisement

इस रविवार उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटे अयान और अमान कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं. फेमस सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में शो पर खुलासे करेंगे. इसके अलावा अपने बेटों के साथ मिलकर वे एक बढ़िया समां बांधने वाली परफॉर्मेंस देने के लिए भी तैयार हैं.

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो में उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटों से बात करते हुए कपिल खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उस्ताद अमजद अली खान अपने करियर की शुरुआत में हुआ किस्सा सुना रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे जब वे नए-नए सिंगर बने थे और परफॉर्म करने गए थे तो कैसे उनका गाना सुनने के बाद 2000 लोगों से भरा हॉल खाली हो गया था और सिर्फ दो लोग बचे थे. जब अमजद साहब ने उनका शुक्रिया अदा किया तो एक ने कहा कि वो सिर्फ दरी और माइक उठाने के लिए रुका है, तो वहीं दूसरे ने बताया कि अगला परफॉरमेंस उसी शख्स का है. ये सुनकर शो पर बैठे सभी लोग हंस पड़े.

Advertisement

View this post on Instagram

Ustaad Amjad Ali ke saath, Kapil ne milai music ki taal se hassi ki taal. Dekhiye #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia @archanapuransingh

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बता दें कि आज शाम आने वाले इस एपिसोड में उस्ताद अमजद अली खान कई और किस्सों को सुनाने वाले हैं. इसके अलावा उनके बेटे भी म्यूजिकल करियर और अपने पिता से मिली प्रेरणा के बारे में बात करते नजर आएंगे. अमजद साहब दिल्ली में प्रिंसेस डायना से अपनी मुलाकात और उन्हें अपनी शॉल देने का किस्सा भी बताने वाले हैं.

गौरतलब है कि उस्ताद अमजद अली खान, भारत के फेमस सरोद वादक हैं. उन्होंने अपने करियर में भारत और विदेशों में परफॉर्म किया है. खान साहब को पद्मश्री, पद्म भूषण संग अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement