कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड रोमांस से भरा होने वाला है. शो में फिल्म आशिकी की 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाने वाला है. शो में राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी एंट्री लेंगे. शो के प्रोमो वीडियो सामने आ गए हैं.
लेटेस्ट प्रोमो में भारती सिंह कम्मो बुआ बनकर आएंगी. भारती वीडियो में राहुल से कह रही हैं- जैकेट के नीचे छुप-छुप कर आशिकी करने वाले 1500 रुपये हैं आपके पास. इस पर कपिल कहते हैं 'बुआ तुझे शर्म नहीं आती. वहीं राहुल रॉय कहते हैं 1500 तो नहीं हैं पर तू ही जैकेट के नीचे आ जा. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं'.
Bas ek sanam chahiye Aashiqui ke liye, aur bas #TheKapilSharmaShow chahiye comedy ke liye! Dekhiye Kapil ke manch par #30YearsOfAashiqui ka celebration, iss Sunday raat 9:30 baje @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/YxpEhPO5sU
— Sony TV (@SonyTV) February 6, 2020
बता दें ,आशिकी म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. मूवी में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय लीड रोल में थे. फिल्म 1990 में आई थीं. फिल्म का जैकेट के अंदर रोमांस वाला सीन काफी फेमस हुआ था. कपिल के शो में राहुल रॉय उसी सीन को रीक्रिएट करते हैं.
आयुष्मान खुराना संग 11 साल पहले हुई थी जितेंद्र की पहली मुलाकात, बताया कैसा था अनुभव
नारे लगाने वाले प्रोटेस्टर्स पर अनुपम ने कसा तंज: आजादी चाहिए तो काम करो
सी ग्रेड फिल्मों में राहुल ने किया काम
इस फिल्म में काम कर एक्टर राहुल रॉय रातोरात स्टार बन गए थे और लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त हो गयी थी. लेकिन फिल्म आशिकी के बाद राहुल कुछ बड़ा नहीं कर पाए और बॉलीवुड से गायब हो गए. आशिकी के बाद राहुल की कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था जब खुद को फिल्मों में सक्रिय रखने के लिए उन्हें सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. Her story नाम की एक सी ग्रेड फिल्म में राहुल रॉय बोल्ड सीन करते नजर आए थे.