scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो: राहुल रॉय ने भारती सिंह संग रीक्रिएट किया आशिकी मोमेंट

कपिल शर्मा शो में राहुल रॉय ने रीक्रिएट आशिकी मोमेंट. भारती सिंह संग जैकेट के अंदर किया रोमांस. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

Advertisement
X
राहुल रॉय
राहुल रॉय

Advertisement

कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड रोमांस से भरा होने वाला है. शो में फिल्म आशिकी की 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाने वाला है. शो में राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी एंट्री लेंगे. शो के प्रोमो वीडियो सामने आ गए हैं.

लेटेस्ट प्रोमो में भारती सिंह कम्मो बुआ बनकर आएंगी. भारती वीडियो में राहुल से कह रही हैं- जैकेट के नीचे छुप-छुप कर आशिकी करने वाले 1500 रुपये  हैं आपके पास. इस पर कपिल कहते हैं 'बुआ तुझे शर्म नहीं आती. वहीं राहुल रॉय कहते हैं 1500 तो नहीं हैं  पर तू ही जैकेट के नीचे आ जा. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं'.

बता दें ,आशिकी म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. मूवी में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय लीड रोल में थे. फिल्म 1990 में आई थीं. फिल्म का जैकेट के अंदर रोमांस वाला सीन काफी फेमस हुआ था.  कपिल के शो में राहुल रॉय उसी सीन को रीक्रिएट करते हैं.

Advertisement

आयुष्मान खुराना संग 11 साल पहले हुई थी जितेंद्र की पहली मुलाकात, बताया कैसा था अनुभव

नारे लगाने वाले प्रोटेस्टर्स पर अनुपम ने कसा तंज: आजादी चाहिए तो काम करो

सी ग्रेड फिल्मों में राहुल ने किया काम

इस फिल्म में काम कर एक्टर राहुल रॉय रातोरात स्टार बन गए थे और लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त हो गयी थी. लेकिन फिल्म आशिकी के बाद राहुल कुछ बड़ा नहीं कर पाए और बॉलीवुड से गायब हो गए. आशिकी के बाद राहुल की कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था जब खुद को फिल्मों में सक्रिय रखने के लिए उन्हें सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. Her story नाम की एक सी ग्रेड फिल्म में राहुल रॉय बोल्ड सीन करते नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement