scorecardresearch
 

सुनिधि चौहान ने बताया- आरडी बर्मन ने फिल्म में इस्तेमाल किया था 'गरारे का साउंड'

इन दिनों एक्टर संजय सूरी और दिव्या दत्ता अपनी नई फिल्म झलकी को लेकर चर्चा में हैं. बाल श्रम पर आधारित इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों सितारे द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. उनके साथ सिंगर सुनिधि चौहान भी मौजूद रहीं.

Advertisement
X
सुनिधि चौहान (फोटो: इंस्टाग्राम)
सुनिधि चौहान (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

इन दिनों एक्टर संजय सूरी और दिव्या दत्ता अपनी नई फिल्म झलकी को लेकर चर्चा में हैं. बाल श्रम पर आधारित इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों सितारे द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. उनके साथ सिंगर सुनिधि चौहान भी मौजूद रहीं. सभी ने शो पर फिल्म से लेकर अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए. सुनिधि चौहान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी सुनाई.

शो में सुनिधि ने बताया कि म्यूजिक डायरेक्टर्स कैसे साउंड क्रिएट करते हैं, इससे जुड़ी उन्होंने कई मजेदार कहानियां सुनी हैं. उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें बताया गया था कि आरडी बर्मन ने वॉशरूम में किसी को बगल में गरारा करते हुए सुना था. उन्हें वह साउंड बहुत पसंद आया. इसके बाद उन्होंने उस साउंड को फिल्म सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर बाबू के बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर उपयोग करने का फैसला लिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Tonight team #jhalki @divyadutta25 @sunidhichauhan5 n @sanjaysuri in #thekapilsharmashow #tkss @sonytvofficial 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

Tonight in #thekapilsharmashow don’t miss it 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

दिव्या दत्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में कई बातें बताई. इसके साथ ही उन्होंने फेवरेट को स्टार्स के बारे में खुलासा किया. दिव्या ने बताया कि सलमान खान और शाहरुख खान उनके बेस्ट को स्टार्स हैं. उन्होंने बताया कि दोनों का काम करने का तरीका बहुत अलग है. सलमान ने दिव्या को सिखाया था कि कैसे रोया जाता है वहीं शाहरुख खान, दिव्या के साथ फिल्म वीर जारा के सेट पर जोर-जोर से हंसते थे.

फिल्म झलकी की कहानी एक 9 साल की लड़की के चारों ओर घूमती है, जिसका नाम झलकी है. वह अपने भाई की तलाश कर रही है, जिसका अपहरण कर लिया गया है और उसका बाल तस्करों द्वारा शोषण किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन ब्रह्मानंद सिंह ने किया है. इसमें संजय और दिव्या के अलावा तनिष्ठा चटर्जी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा और बोमन ईरानी जैसे सितारों ने काम किया है. यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement