scorecardresearch
 

कपिल शर्मा ने बताया कैसे जवान रहती हैं अर्चना, ठहाके मारकर हंस पड़े लोग

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अर्चना की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने वाले हर एक सेलेब्रिटी की वो टांग खींचते हैं. यहां तक कि शो पर परमानेंट गेस्ट की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरण सिंह को भी वह नहीं छोड़ते. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अर्चना की टांग खींचते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, इस एपिसोड में अनिल कपूर, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी और जॉन अब्राहम अपनी फिल्म पागलपंती का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हुए थे. अनिल कपूर इस बात को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं कि वह उम्र के इस पड़ाव पर भी इतने यंग कैसे लगते हैं. कपिल ने अनिल कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि अनिल हमेशा जवान रहते हैं क्योंकि वह सुबह 4 बजे जगते हैं.

Advertisement

इसके बाद कपिल ने अर्चना पूरण सिंह से मजाक करते हुए कहा कि अनिल सर पता है कि अर्चना जी भी हमेशा जवान रहती हैं क्योंकि वह भी सुबह 4 बजे जग जाती हैं और सुबह जल्दी जागकर अपने सारे सफेद बाल कलर कर लेती हैं. कपिल शर्मा की ये बात सुनकर सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके मारकर हंस पड़े.

View this post on Instagram

#pagalpanti part 2 😂🤣 stay tuned #TKSS #TheKapilSharmaShow #comedy #fun #laughter #tv #films #bollywood #weekend #INDIA #work #madness 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

View this post on Instagram

#pagalpanti part 1 😂 @anilskapoor @thejohnabraham @arshad_warsi @urvashirautela stay tuned #comedy #fun #laughter #weekend #tv #bollywood #movies 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें कि फिल्म पागलपंती 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म कुछ पर्यटकों के बारे में है जो भारत से आए हैं और उनका ये टूर एक बिलकुल अलग ही दिशा पकड़ लेता है. फिल्म में इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा भी अहम किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement