scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो: प्रभास को मिले 5 हजार से ज्यादा लव प्रपोजल? एक्टर ने बताया

बाहुबली फेम प्रभास अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म साहो को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में प्रभास और श्रद्धा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे.

Advertisement
X
प्रभास (फोटो: इंस्टाग्राम)
प्रभास (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बाहुबली फेम प्रभास अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म साहो को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में प्रभास और श्रद्धा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस दौरान एक्टर नील नितिन मुकेश भी उनके साथ मौजूद रहे. शो में प्रभास ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें बताई. इसके साथ ही सभी सितारों ने एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.

शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने प्रभास से पूछा कि क्या उन्हें 5 हजार से ज्यादा लव प्रपोज़ल मिले हैं? इस सवाल को सुनकर पहले प्रभास शरमा गए इसके बाद उन्होंने कहा कि यह बात सच हो सकती है. प्रभास ने बताया कि उन्हें अभी तक कई प्रपोजल मिले हैं लेकिन उन्होंने कभी गिना नहीं. इसके बाद कपिल ने खुद को लेकर जोक मारा. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ एक ही प्रपोजल मिला और उन्हें स्वीकार करते ही शादी हो गई.

Advertisement

साहो फिल्म से श्रद्धा कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने अपने किरदार और तेलुगू भाषा को लेकर जमकर तैयारी की है. शो में उन्होंने अपनी इस तैयार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 'यह वास्तव में मेरे लिए काफी कठिन टास्क था लेकिन भाषा पर पकड़ मजबूत करने के लिए मैंने अपना बेस्ट दिया है.' श्रद्धा ने बताया कि 'वह पूरे दिन तेलुगू की प्रैक्टिस करती थीं. हालत यह हो गई थी वह नींद में भी तेलुगू भाषा में ही बातें करती थीं.'

गौरतलब है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर ने अमृता नैय्यर की भूमिका निभाई हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं. फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement